उप्र में रानीपुर भारत का 53वां बाघ रिजर्व बना: भूपेंद्र यादव

उप्र में रानीपुर भारत का 53वां बाघ रिजर्व बना: भूपेंद्र यादव

  •  
  • Publish Date - October 31, 2022 / 04:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का 53वां बाघ रिजर्व बन गया है।

यह राज्य में चित्रकूट जिले के रानीपुर में स्थित है तथा दुधवा, पीलीभीत और अमनगढ़ के बाद राज्य में चौथा टाइगर रिजर्व है।

केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सभी को बधाई! यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि उत्तर प्रदेश में रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का 53वां बाघ रिजर्व बन गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ 529.36 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला (230.32 वर्ग किमी कोर क्षेत्र और 299.05 वर्ग किमी बफर क्षेत्र) नया टाइगर रिजर्व बाघ संरक्षण की कोशिशों को मजबूत करेगा।’’

उप्र के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित रानीपुर टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश स्थित पन्ना टाइगर रिजर्व से महज 150 किमी दूर स्थित है। रानीपुर टाइगर रिजर्व में बाघ, तेंदुआ, भालू, सांभर , चित्तीदार हिरण, चिंकारा और कई पक्षी तथा सरीसृप पाये जाते हैं।

भारत में बाघों की हालिया गिनती 2018 में की गई थी जिसके मुताबिक, देश में 2,967 बाघ हैं और इनमें से 173 उत्तर प्रदेश में हैं।

भाषा सुभाष माधव

माधव