Crime News: मॉल के पार्किंग में खड़ी कार में नाबालिग लड़की से रेप, पड़ोसी दुकानदार ने ही बनाया हवस का शिकार, सलाखों के पीछे पहुंचा दरिंदा

मॉल के पार्किंग में खड़ी कार में नाबालिग लड़की से रेप, Rape of minor girl in car parked in mall parking, accused arrested

Crime News: मॉल के पार्किंग में खड़ी कार में नाबालिग लड़की से रेप, पड़ोसी दुकानदार ने ही बनाया हवस का शिकार, सलाखों के पीछे पहुंचा दरिंदा
Modified Date: April 11, 2024 / 12:33 am IST
Published Date: April 10, 2024 3:38 pm IST

नोएडाः Crime News दिल्ली सटे नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित एक मॉल में एक दुकानदार द्वारा 15 वर्षीय किशोरी से पार्किंग में खड़ी अपनी कार में बलात्कार करने का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सर्फाबाद गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पड़ोसी सोरन सिंह ने उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया।

Read More : CM Yogi Adityanath in Jammu : ‘यूपी में गुंडों को उल्टा लटका देते हैं, नीचे से मिर्च का छौंक…! जम्मू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरी हुंकार, कांग्रेस पर साधा निशाना

Crime News सिंह ने शिकायत के हवाले से कहा कि सोरन सिंह की सेक्टर 75 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में दुकान है और वह किशोरी को उसके परिजनों से यह कह कर अपने साथ दुकान पर लाता था कि ईद के अवसर पर बड़ी संख्या में आ रहे ग्राहकों से निपटने में वह उसकी मदद कर देगी। पीड़ित के अनुसार, यह सिलसिला कुछ दिन चला और आरोपी किशोरी को सुबह 10 बजे दुकान पर साथ लेकर आता था तथा रात 10:30 बजे के करीब वापस घर छोड़ देता था।

 ⁠

Read More : Reliance Infra: अनिल अंबानी की कम नहीं हो रही मुसीबतें, सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से लुढ़का शेयर, जानें पूरा मामला…  

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार 7 अप्रैल की रात करीब पौने बारह बजे करीब एक महिला ने उसे फोन कर स्पेक्ट्रम माल की कार पार्किंग में आने के लिए कहा। शिकायत के मुताबिक, वहां पहुंचने पर उसकी बेटी रोती हुई मिली और बताया कि सोरेन ने कार में उससे बलात्कार किया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बीती रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।