अपहरण और बलात्कार पर नहीं हुई कार्रवाई, तो पीड़िता ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

अपहरण और बलात्कार पर नहीं हुई कार्रवाई, तो पीड़िता ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - March 19, 2021 / 11:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

भिवानी (हरियाणा), 19 मार्च (भाषा) अपहरण और बलात्कार के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आहत पीड़िता ने शुक्रवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने बताया कि तीन बच्चों की मां 40 वर्षीय महिला के पति ने जनवरी में पुलिस में दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि एक युवक उसकी पत्नी को भगा ले गया है। पुलिस ने इस मामले में महिला को बरामद कर अदालत में उसका बयान दर्ज कराया था।

read more: इजराइल चुनाव: नेतन्याहू की किस्मत छोटे दलों के हाथों में

पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने बयान में आरोप लगाया था कि युवक ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण किया और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महिला के पति ने शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आहत होकर उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है।

read more: महाराष्ट्र: किसान सम्मान निधि योजना के लिए अयोग्य करार किसानों से ए…

जुई कलां थाना के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के बयान दर्ज कराए हैं, जिनके आधार पर कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि महिला के पति ने 4 जनवरी 2021 को जुई थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसके बाद महिला को बरामद कर लिया गया था। पुलिस ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया था। दोनों ही मामलों में जांच जारी है।