RAS Officer Transfer Order: एक साथ पांच दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले, रातों-रात बदल दिए गए इन जिलों के अधिकारी

Ads

RAS Officer Transfer Order: एक साथ पांच दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले, रातों-रात बदल दिए गए इन जिलों के अधिकारी

  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 11:34 AM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 11:46 AM IST

RAS Officer Transfer Order: एक साथ पांच दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले, रातों-रात बदल दिए गए इन जिलों के अधिकारी / Iamge: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • 67 अधिकारियों के तबादले
  • आरएएस कैलाश चंद को जिला परिषद दौसा का सीईओ बनाया गया
  • कई महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया

जयपुर: RAS Officer Transfer Order 2025 PDF राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 67 अधिकारियों के तबादले किए हैं जिनमें 32 उपखण्ड अधिकारी शामिल हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने शनिवार देर रात तबादला सूची जारी की।

RAS Officer Transfer Order 2025 PDF इसके तहत अजमेर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) गजेंद्र सिंह राठौड़ को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में सचिव पद पर लगाया गया है। इस पद पर कार्यरत आरएएस कैलाश चंद को जिला परिषद दौसा का सीईओ बनाया गया।

इसी तरह एडीएम (जयपुर पूर्व) संजय कुमार माथुर, एडीएम (दौसा) रामस्वरूप चौहान, एडीएम (जयपुर-तृतीय) नरेंद्र कुमार वर्मा, एडीएम (शाहपुरा-भीलवाड़ा) रामावतार कुमावत का भी तबादला किया गया है। सरकार ने झुंझुनूं, करौली, जैसलमेर, भरतपुर, अलवर, कोटपूतली-बहरोड़, टोंक, प्रतापगढ़, झालावाड़, बूंदी, उदयपुर, बांसवाड़ा समेत कई जिलों में उपखण्ड अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है।

ये भी पढ़ें

Jabalpur News: भागकर शादी करने पहुंचे हिन्दू युवती और मुस्लिम युवक, कोर्ट के बाहर जमकर हुआ हंगामा, अब प्रेमी-प्रेमिका पुलिस हिरासत में

IAS Officer Sex with Employees: IAS अफसर ने यौन शोषण कर दो सरकारी कर्मचारियों को कर दिया HIV पॉजिटिव, करनी पड़ी खुदकुशी, मामला गरमाते ही हुए फरार

RAS Officer Transfer Order 2025 PDF में कुल कितने अधिकारी शामिल हैं?

RAS Officer Transfer Order 2025 PDF में कुल 67 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारी शामिल हैं।

कितने उपखण्ड अधिकारियों (SDMs) का तबादला किया गया है?

तबादला सूची में 32 उपखण्ड अधिकारियों (SDMs) का तबादला किया गया है।

गजेंद्र सिंह राठौड़ को किस पद पर लगाया गया है?

गजेंद्र सिंह राठौड़ को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में सचिव के पद पर लगाया गया है।

तबादला सूची किसने जारी की है?

तबादला सूची राज्य के कार्मिक विभाग ने शनिवार देर रात जारी की है।

कैलाश चंद को तबादले के बाद कौन सा पद मिला है?

कैलाश चंद को तबादले के बाद जिला परिषद दौसा का सीईओ बनाया गया है।