कानपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के आरोपी पर रासुका लगाया गया

कानपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के आरोपी पर रासुका लगाया गया

  •  
  • Publish Date - May 22, 2021 / 05:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

कानपुर, 22 मई (भाषा) रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में एक माह पहले गिरफ्तार सचिन कुमार पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया गया है।

कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि एक माह पहले रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के लिए गिरफ्तार किए गए हरियाणा के सचिन कुमार पर रासुका लगाया गया है। सचिन के पास से बरामद इंजेक्शन जांच के बाद नकली पाये गये थे।

एक माह पहले उत्तर प्रदेश एसटीएफ ओर पुलिस ने रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी में तीन लोगों को गिरफतार किया था जिसमें सचिन के अलावा दो दवा विक्रेता प्रशांत शुक्ला, संतोष सोनी भी शामिल थे ।

भाषा सं जफर नेहा

नेहा