मिलने जा रहा मुफ्त राशन का लाभ, 22 जून तक जारी रहेगी प्रक्रिया, जानें किसे मिलेगा फायदा

Free Ration राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, मिलेगा मुफ्त राशन का लाभ, अतिरिक्त अनाज होंगे उपलब्ध, 22 जून तक जारी रहेगी प्रक्रिया

  •  
  • Publish Date - June 13, 2023 / 03:20 PM IST,
    Updated On - June 13, 2023 / 03:21 PM IST

Free Ration: राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन योजना का लाभ मिलने जा रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने नई तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत नई योजना का लाभ सभी हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिया गया है। तमिलनाडु में परिवार कार्ड धारकों के लिए आवश्यक सूचना दी गई है। इस संबंध में सेवाएं प्रदान करने का कार्यक्रम हाल भी शुरू किया गया। वहीं इसका असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

Free Ration: ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की सहकारी समिति की ओर से 456 उचित मूल्य की दुकान है। वहीं तमिलनाडु में पात्र चावल प्राप्त करने वाले परिवार कार्ड धारकों को पसंद का खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें 18 किलो चावल के अलावा 2 किलो बाजरा उपलब्ध कराया जाना है।

13 जून से शुरू होगा वितरण

Free Ration: उधर, उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। इस महीने राशन का निशुल्क वितरण 13 जून से शुरू किया गया है। वहीं 22 जून तक इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को 3 किलो चीनी भी उपलब्ध कराई जाएगी। डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों अप्रैल, मई और जून की 3 किलो चीनी ₹18 किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराई जाएगी। पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों प्रति यूनिट 5 किलो राशन निशुल्क मिलेगा।

Free Ration: जिसमें 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल उपलब्ध होंगे जबकि अंत्योदय कार्ड धारकों 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल का निशुल्क वितरण किया जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों चीनी में फोटो लिटी की सुविधा नहीं मिलेगी वहीं लाभार्थी को अपनी मूल कोटे की दुकान से ही चीनी लेनी होगी।

ये भी पढ़ें- प्याज से भरा ट्रक पलटा, 3 साल की मासूम ने तोड़ा दम, परिवार में छाया मातम

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता ने प्रियंका वाड्रा को बताया साइबेरियन पक्षी, कहा- चुनाव का समय नजदीक आते ही…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें