Ration Card E-KYC. Image Source- IBC24
नई दिल्लीः Ration Card New Rules देश में आम नागिरकों की सुविधा के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं संचालित करती है, लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो इन योजनाओं का गलत तरीके से फायदा उठाते हैं। ऐसे लोगों को उपर अब सरकार ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। सरकार ने गलत तरीके से राशन ले रहे लोगों का नाम सूची से हटा दिया है। यानी की उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने इसके लिए नया नियम लागू किया है।
Ration Card New Rules नए साल के शुरुआत में नियम के तहत उन लोगों के नाम हटा दिए जाएंगे जो उसके योग्य नहीं हैं। मुफ्त राशन लेने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ा झटका होगा। सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइंस के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जिन राशन कार्ड धारकों के पास चार पहिया वाहन है, उन सभी के नाम सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे। नए साल शुरुआत के साथ ही यह इन लोगों को मुफ्त राशन मिलना बंद हो जाएंगे। इस बदलाव के बाद उन लोगों को भी समस्या हो सकती है, जिनके पास आधार कार्ड नहीं है। राशन कार्ड धारकों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आपके पास आधार कार्ड और ई-केवाईसी होना बेहद ही जरूरी है। जिन राशन कार्ड धारकों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है, उनके नाम भी मुफ्त राशन की लिस्ट से हटा दिए जाएंगे। अगर आप उन लोगों की लिस्ट देखना चाहते हैं, जिनका लिस्ट से हटाया गया है, तो आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
देश में सभी राज्यों के अलग-अलग नियम हैं, जिसके तहत वह अपने राज्य में राशन कार्ड जारी करते हैं लेकिन, कुछ नियम केंद्र सरकार की ओर तय किए गए जाते हैं। जिसका पालन सभी राज्य के कार्ड धारकों को करना होता है। इसी नियम के अनुसार यह नया बदलाव भी किया जा रहा है।