Ration Card Update: राशन और आधार कार्ड रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला

Ration Card Update: पहले इसको लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 थी, लेकिन अब इसको सरकार ने 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। यानी आपके पास में अब राशन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है।

Ration Card Update: राशन और आधार कार्ड रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला

Ration Card Update

Modified Date: June 16, 2023 / 10:21 pm IST
Published Date: June 16, 2023 10:21 pm IST

Ration Card Link to Aadhaar: केंद्र की मोदी सरकार ने राशन कार्ड (Ration Card) धारकों और आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत दी है। इन्हे रखने वालों के लिए बड़ी खबर यह है कि सरकार की तरफ से राशन कार्डधारकों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। जी हां सरकार ने एक बार फिर से आधार को राशन कार्ड से लिंक करने की तारीख बढ़ा दी है, पहले इसको लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 थी, लेकिन अब इसको सरकार ने 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। यानी आपके पास में अब राशन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है।

खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है, मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, अब राशन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है। सरकार ने एक से ज्यादा राशन कार्ड रखने वालों पर रोक लगाने के लिए इसको लिंक करने की सुविधा शुरू की है। बता दें जब आपका राशन कार्ड-आधार से लिंक होगा तो इससे धोखाधड़ी पर भी रोक लगेगी। राशन कार्ड और आधार कार्ड को आपस में लिंक कराने के बाद इसे लेकर होने वाली गड़बड़ी को रोका जा सकेगा।

ऑनलाइन किस तरह से करा सकते हैं लिंक-

>> सार्वजनिक वितरण प्रणाली की वेबसाइट पर जाना है(प्रत्येक राज्य का अपना पीडीएस पोर्टल है)।
>> अपने आधार को अपने वर्तमान कार्ड से जोड़ने का विकल्प चुनें।
>> अपने राशन कार्ड, आधार कार्ड और पंजीकृत मोबाइल फोन के नंबर उसी क्रम में दर्ज करें।
>> ‘continue/submit’ का विकल्प चुनें।
>> आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।
>> जब प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो आपके पास SMS भेजा जाएगा।

 ⁠

निर्धारित सीमा से ज्यादा नहीं ले पाएंगे राशन

Ration Card Link to Aadhaar आपको बता दें अगर आप अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक करा लेते हैं तो इसके बाद में कोई भी व्यक्ति तय कोटे से ज्यादा राशन नहीं ले पाएगा। इसके बाद में जो भी लोग राशन लेने में गड़बड़ी करते हैं वह पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

read more: दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ, दामाद मिथुन जद(यू) में शामिल

read more: 30 से 40 हजार के भीतर के ये लेपटॉप… खूबियां लाखों रुपये वाली, दिखने में भी बेहद स्टाइलिश, देखें पूरा स्पेशिफिकेशन


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com