RBI ने मोदी सरकार को दी बड़ी राहत, 1,76,051 करोड़ हस्तांतरित करने के बाद रुपये में आया बड़ा उछाल

RBI ने मोदी सरकार को दी बड़ी राहत, 1,76,051 करोड़ हस्तांतरित करने के बाद रुपये में आया बड़ा उछाल

  •  
  • Publish Date - August 28, 2019 / 09:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नई दिल्ली। RBI से मौजूदा वित्त वर्ष में केंद्र सरकार को अनुमान से अधिक धन प्राप्त होने की सूचना से राजकोषीय स्थिति की चिंता कम हुई है। इस वजह से मंगलवार को रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले 54 पैसे उछल कर 71.48 पर बंद हुआ। रुपये में यह 5 महीने में सबसे बेहतर स्थिति है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से सरकार को चालू वित्त वर्ष में लाभांश और अधिशेष आरक्षित भंडार के रूप में 1.76 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जाने के फैसले से रुपए में यह सुधार हुआ है।

ये भी पढ़ें- अस्पताल बिल्डिंग के भूमिपूजन पर विवाद जारी, बीजेपी सांसद, विधायक के…

प्रमुख प्रतियोगी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपए की धारणा में सुधार हुआ। हालांकि चीनी मुद्रा युआन, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने 11 वर्ष के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 71.70 प्रति डालर ऊंचा खुला और एक समय 71.45 तक मजबूत हो गया था। अंत में रुपया 54 पैसे के उछाल के साथ 71.48 प्रति डालर पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा उप चुनाव से पहले 4 सरपंच सहित 1500 लोगों ने थामा कांग्रेस…

यह 18 मार्च, 2019 के बाद एक दिन में आई सबसे बड़ी तेजी है। बता दें कि सोमवार को रुपया 36 पैसे लुढ़ककर नौ महीने से भी अधिक के निचले स्तर 72.02 पर बंद हुआ था। रिजर्व बैंक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाले उसके केंद्रीय बोर्ड ने सरकार को वर्ष 2018-19 के लिए 1,76,051 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसमें 1,23,414 करोड़ रुपये लाभांष तथा 52,637 करोड़ रुपये आरबीआई की आर्थिक पूंजी के नए पैमाने (ईसीएफ) के हिसाब से अतिरिक्त प्रावधान के रूप में निकली पूंजी शामिल है।

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, सूची में डॉक्टर, नर्स, व…

रिजर्व बैंक की इस अदायगी से राजकोषीय घाटे के तय लक्ष्य को पूरा करने में आसानी होगी। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन भी तेजी के साथ बंद हुआ। मंगलवार को यह 147.15 अंक अथवा 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,641.27 अंक पर बंद हुआ। इस बीच वैश्विक क्रूड बेंचमार्क ब्रेंट फ्यूचर्स की कीमत 1.16 प्रतिशत बढ़कर 59.38 डॉलर प्रति बैरल हो गई।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/tgWPL8y7ZVk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>