1 मई 2025 से एटीएम से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क 23 रुपये हो जाएगा, जो पहले 21 रुपये था।
दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर अब 19 रुपये का शुल्क लगेगा, जो पहले 17 रुपये था।
मुफ्त एटीएम निकासी की सीमा के बाद बढ़े हुए शुल्क के लागू होने से डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा।
नई दिल्लीः RBI Increase ATM Charge अगर एटीएम यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, अब एक मई से एटीएम के जरिए लिमिट से पैसा निकालने पर अब ज्यादा चार्ज देना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 मई 2025 से एटीएम से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है। अब ग्राहकों को निशुल्क निकासी सीमा समाप्त होने के बाद प्रति लेन-देन 23 रुपये चुकाने होंगे। इससे पहले 21 रुपए देने पड़ते थे। इसके अलावा अलावा किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते थे, तो आपको 17 रुपये का देने पड़ते थे लेकिन 1 मई से यह शुल्क बढ़कर 19 रुपये हो जाएगा।
RBI Increase ATM Charge आरबीआई ने अपने परिपत्र में बताया कि ‘मुफ्त लेनदेन के अतिरिक्त ग्राहकों से प्रति लेनदेन अधिकतम 23 रुपये लिया जा सकता है। यह नियम ‘कैश रिसाइक्लर मशीन’ पर भी लागू होगा, लेकिन नकद जमा लेनदेन पर नहीं।” आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे इस बढ़ोतरी को लागू करने के लिए सभी आवश्यक बदलाव करें। इस कदम का उद्देश्य एटीएम संचालन की लागत को कवर करना और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना है। नए शुल्क के लागू होने से ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने पर अधिक खर्च करना पड़ेगा। इससे डिजिटल लेनदेन को अपनाने की संभावना बढ़ेगी। यह कदम बैंकिंग व्यवस्था को अधिक कुशल बनाने की दिशा में उठाया गया है।
बता दें कि ग्राहक अपने बैंक की एटीएम से हर महीने पांच मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय) कर सकते हैं। अन्य बैंकों के एटीएम के लिए महानगरों में तीन और अन्य स्थानों पर पांच मुफ्त लेनदेन की सुविधा है। मुफ्त लेनदेन सीमा खत्म होने के बाद ही बढ़ा हुआ शुल्क लागू होगा।
RBI ने एटीएम शुल्क बढ़ाने का फैसला कब से लागू किया है?
RBI ने एटीएम शुल्क बढ़ाने का फैसला 1 मई 2025 से लागू करने का निर्णय लिया है।
अब एटीएम से अतिरिक्त निकासी पर कितना शुल्क देना होगा?
अब एटीएम से अतिरिक्त निकासी पर प्रति लेन-देन 23 रुपये का शुल्क लिया जाएगा, जो पहले 21 रुपये था।
दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर अब कितना शुल्क लगेगा?
दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर अब 19 रुपये का शुल्क लगेगा, जो पहले 17 रुपये था।
क्या मुफ्त एटीएम निकासी की सीमा अब भी वैसी की वैसी रहेगी?
हां, ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से हर महीने 5 मुफ्त लेनदेन कर सकते हैं। अन्य बैंकों के एटीएम से महानगरों में 3 और अन्य स्थानों पर 5 मुफ्त लेनदेन की सुविधा रहेगी।
यह शुल्क वृद्धि क्यों की गई है?
इस शुल्क वृद्धि का उद्देश्य एटीएम संचालन की लागत को कवर करना और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना है, ताकि बैंकिंग प्रणाली को अधिक कुशल बनाया जा सके।