श्रीनगर, 25 अक्टूबर (भाषा) हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि उनका समूह “कश्मीर मुद्दे” के समाधान के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से बातचीत के लिए तैयार है।
मीरवाइज ने यहां कहा, “जब 1993 में एपीएचसी (ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस) का गठन किया गया था, तब स्थिति पूरी तरह से अलग थी, क्योंकि तब (जम्मू-कश्मीर में) आतंकवाद चरम पर था। उस समय भी, एपीएचसी ने अपनी उद्घोषणा में स्पष्ट रूप से कहा था कि वह बातचीत के जरिये कश्मीर संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की वकालत करता है और 30 साल बाद भी इसका वही दृष्टिकोण है।”
वह शहर के नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद में शुक्रवार की सभा को संबोधित कर रहे थे।
मीरवाइज ने कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद संघर्षों को सुलझाने का तरीका युद्ध की जगह बातचीत और कूटनीति को बताया।
उन्होंने कहा, “हुर्रियत ने (पूर्व प्रधानमंत्रियों अटल बिहारी) वाजपेयी और मनमोहन सिंह, (पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज) मुशर्रफ से बात की और नयी दिल्ली में मौजूदा सरकार से भी बातचीत के लिए हमेशा तैयार है।’’
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप