Reasons for Annamalai election defeat Tamil Nadu Lok Sabha Election Result 2024
चेन्नई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने बुधवार को पूर्व सहयोगी अन्नाद्रमुक पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में उसका तीसरे स्थान पर आना और कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में भगवा पार्टी से भी पीछे रहना ‘‘भाजपा के बारे में विनम्रता से बात नहीं करने’’ का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि भाजपा भले ही एक भी सीट नहीं जीत पाई, लेकिन उसका मत प्रतिशत बढ़ा है। अन्नमलाई ने कहा कि पार्टी 2026 के विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें कोयंबटूर में ऐतिहासिक रूप से वोट मिले हैं और यह एक उपलब्धि है। अन्नाद्रमुक किसी तरह अपनी जमानत बचाने में कामयाब रही…आप जानते हैं कि कोयंबटूर अन्नाद्रमुक का गढ़ है और वहां से उसके विधायक हैं।’
भाजपा और अन्नाद्रमुक को मिले वोटों के बारे में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘यदि आप राजग और अन्नाद्रमुक नीत मोर्चे के वोटों को जोड़ दें तो यह लगभग 30 लोकसभा क्षेत्रों में द्रमुक और सहयोगी दलों के वोटों से अधिक होगा, लेकिन यह कोई तर्क नहीं हो सकता।’ उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक का तीसरे स्थान पर आना और कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में भगवा पार्टी से भी पीछे रहना ‘‘भाजपा के बारे में विनम्रता से बात नहीं करने’’ का परिणाम है।