23 जनवरी तक खोला स्कूल तो रद्द होगी मान्यता.. कोरोना को लेकर यहां के लिए बड़ा ऐलान

23 जनवरी तक खोला स्कूल तो रद्द होगी मान्यता.. कोरोना को लेकर यहां के लिए बड़ा आदेश

23 जनवरी तक खोला स्कूल तो रद्द होगी मान्यता.. कोरोना को लेकर यहां के लिए बड़ा ऐलान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : January 18, 2022/9:56 am IST

Recognition will be canceled if the school is opened till 23 January बुलंदशहर,यूपी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन की ओर से 23 जनवरी तक स्कूल बंद करने का निर्देश जारी किया है। इसका जिले में सख्ती से पालन होगा। यदि कोई स्कूल खुलता है तो उसकी मान्यता रद्द की जाएगी। यह निर्देश बीएसए ने सभी आठवीं कक्षा तक के स्कूल संचालकों को दिए हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Recognition will be canceled if the school is opened till 23 January बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण का ग्राफ जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे बचाव भी जरूरी है। शासन की ओर से भी संक्रमण से बचने के लिए छात्र-छात्राओं की 23 जनवरी तक कक्षाएं न चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। शिकायत मिल रही है कि जिले में कुछ स्कूलों में बच्चों को बुलाया जा रहा, जो स्कूल संचालकों की लापरवाही को उजागर कर रहा है।

पढ़ें- कांग्रेस नेता लव कुमार गोल्डी ने छोड़ी पार्टी.. समर्थकों के साथ इस दल में हो गए शामिल

कहा कि निर्धारित 23 जनवरी तक जिले में कोई भी आठवीं तक का स्कूल नहीं खुले। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संबंधित स्कूल की मान्यता भी रद्द कर दी जाएगी।

पढ़ें- कांग्रेस नेता लव कुमार गोल्डी ने छोड़ी पार्टी.. समर्थकों के साथ इस दल में हो गए शामिल

शिक्षकों को भी निर्देश दिए हैं कि वह रोजाना स्कूल पहुंचे। स्कूल न आने वाले शिक्षकों पर विभाग की नजर है और अनुपस्थित होने की शिकायत मिलने पर संबंधित शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई होगी।

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel

इस थाली में हैं 15 से ज्यादा तरह के पकवान, वीडियो देख लिया तो मज़ा आ जाएगा | IBC24 Food

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel