कैदी के पेट में बजने लगी मोबाइल की घंटी, पुलिस वालों के भी उड़ गए होश जब उसने पेट से निकाला मोबाइल

कैदी के पेट में बजने लगी मोबाइल की घंटी, पुलिस वालों के भी उड़ गए होश जब उसने पेट से निकाला मोबाइल

कैदी के पेट में बजने लगी मोबाइल की घंटी, पुलिस वालों के भी उड़ गए होश जब उसने पेट से निकाला मोबाइल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: August 25, 2019 12:44 pm IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी से एक सनसनखेज मामला सामने आया है। दरअसल एक विचा​राधीन कैदी को कोर्ट से पेशी के बाद वापस जेल ले जा रहे पुलिसकर्मियों के होश उस वक्त उड़ गए, जब अचानक उसके पेट से मोबइल बजने की आवाज सुनाई देने लगा। जब जांच कराया गया तो कैदी के पेट में मोबाइल पाया गया। पहले तो पुलिसकर्मियों को लगा कि किसी का मोबाइल बज रहा होगा, लेकिन बाद में जब खुलासा हुआ तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

Read More: लॉकर में मिली पति और गर्लफ्रेंड की हजारों अश्लील तस्वीरें, पत्नी ने उठाया बड़ा कदम

फोन की घंटी की आवाज सुनकर जब पुलिसकर्मियों ने मोबाइल की तलाश की तो किसी के पास कोई मोबाइल नहीं मिला। इसके बाद कैदी की भी तलाशी ली गई, लेकिन उसके पास भी कुछ बरामद नहीं हुआ। इस दौरान लगातार मोबाइल की घंटी बजती रही। पुलिसकर्मियों ने जब ध्यान से सुना कि तो पता चला कि आवाज कैदी के पेट से आ रही है। इसके बाद सख्ती से पूछताछ किए जाने पर कैदी ने पुलिस को बताया कि उसके पास मोबाइल फोन है, जिसे वह पेट में छिपाकर रखा है।

 ⁠

Read More: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, सुबह घर से गए थे तालाब नहाने

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मोबाइल कैदी के पेट से निकलवाया, लेकिन चार्जर पेट में ही रह गया। हालांकि चार्जर को निकालने का प्रयास जारी है। पको जानकर हैरानी होगी कि ये चौंकाने वाला मामला राजधानी दिल्ली के तिहाड़ जेल के नंबर-4 का है। जेल के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि कैदी के पेट से मोबाइल बरादम हुआ है। फिलहाल उसके पेट में घंटी बजने को लेकर उन्होंने अभी साफ तौर से कुछ नहीं कहा है।

Read More: चीनी मांझे ने फिर ली एक मासूम की जान, जन्माष्ठमी में मंदिर जाते समय गले में फंसा मांझा और कट गई बच्ची की गर्दन

पहले भी कैदी के पेट से बरामद हो चुके हैं 4 मोबाइल
बताया जा रहा है कि यह पहली घटना नहीं है, जब किसी कैदी के पेट से मोबाइल बरामद किया गया है। इससे पहले भी एक कैदी के पेट से मोबाइल बरामद किया जा चुका है। मामला मंडोली जेल का है। पिछले दिनों जो मामला सामने आया वो मंडोली जेल का था, जहां एक कैदी के पेट में एक या दो नहीं बल्कि चार मोबाइल फोन मिले थे, जिनमें से तीन मोबाइल पेट के बाहर निकलवा लिए गए थे, लेकिन एक मोबाइल फोन पेट के अंदर ही रह गया था।

Read More: अनियमित कर्मचारियों ने फिर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, इन मांगों को लेकर ​धरना प्रदर्शन


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"