Red Alert in Amritsar/Image Credit: Meta AI
Red Alert in Amritsar: अमृतसर। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिनों हुए घटनाक्रम के बाद अब अमृतसर में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है, लेकिन इसके साथ ही शहर DC ने लोगों के लिए कई दिशा-निर्देश जारी की हैं। वहीं, एक बयान में इन हिदायतों का पालन करने की अपील की गई है। DC अमृतसर ने सुबह 4.39 बजे जारी दिशा-निर्देश में कहा, “अत्यधिक सावधानी बरतते हुए, कृपया लाइट बंद करके घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। कृपया सड़क, बालकनी या छत पर न जाएं। घबराएं नहीं। हम आपको बताएंगे कि हम सामान्य गतिविधियां कब शुरू कर सकते हैं।”
रेड अलर्ट का संकेत देगा सायरन
वहीं, DC ने सुबह 5.24 बजे एक बयान जारी करते हुए बताया कि, “हमने आपकी सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है, लेकिन हम अभी भी रेड अलर्ट पर हैं। अब सायरन बजेगा, जो इस रेड अलर्ट का संकेत देगा। कृपया अपने घर से बाहर न निकलें, घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। जब हमें हरी झंडी मिलेगी, तो हम आपको सूचित करेंगे। कृपया अनुपालन सुनिश्चित करें और कृपया घबराएँ नहीं।”
अमृतसर DC ने कहा कि, किसी भी स्पष्टीकरण के लिए कृपया हमारे नंबरों पर संपर्क करें-