नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के 1800 से अधिक निजी विद्यालयों में अकादमिक सत्र 2023-24 में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो जायेगी। यह प्रक्रिया एक दिसंबर को शुरू हुई थी।
नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चा कम से कम चार साल का हो। वहीं, केजी (किंडर-गार्टन) में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च, 2023 को कम से कम पांच साल जबकि पहली कक्षा में प्रवेश के लिए उम्र कम से कम छह साल हो।
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के परिपत्र के अनुसार, छांटे गये विद्यार्थियों की पहली सूची और प्रतीक्षा सूची 20 जनवरी को आएगी। दूसरी सूची छह फरवरी को आएगी।
गैर सहायता वाले मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय अपनी-अपनी वेबसाइट पर प्रवेश के लिए मापदंड पहले ही अपलोड कर चुके हैं।
भाषा राजकुमार शफीक
शफीक