राजस्थान में ब्लड बैंकों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाएगी : अधिकारी
राजस्थान में ब्लड बैंकों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाएगी : अधिकारी
जयपुर, 18 मई (भाषा) राजस्थान में ब्लड बैंकों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाएगी और इसके लिए एक विशेष अनुभाग बनाया जाएगा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इसके अनुसार राज्य में ब्लड बैंकों के सुचारू संचालन के लिए जन स्वास्थ्य निदेशक के अधीन ‘ब्लड ट्रांसफ्यूजन सर्विसेज’ अनुभाग बनाया जाएगा। यह अनुभाग राज्य में औषधि नियंत्रण विभाग के साथ समन्वय कर ब्लड बैंक से संबंधित समस्त कार्यों में पारदर्शिता और नियमित निगरानी सुनिश्चित करेगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि रोगियों को बिना किसी परेशानी के रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए ‘ब्लड ट्रांसफ्यूजन’ तंत्र को सुदृढ़ किया जाएगा। ब्लड बैंक से संबंधित सभी चिकित्सकों को एवं पैरामेडिकल स्टाफ को नियमित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
आधिकारिक बयान के अनुसार जेके लोन अस्पताल में प्लाज्मा चोरी प्रकरण में गठित जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट शनिवार को सौंपी।
इसके अनुसार पेश रिपोर्ट के अनुसार जेके लोन अस्पताल में प्लाज्मा चोरी प्रकरण में एक निजी अस्पताल की भूमिका की सूचना पर विभाग ने ‘सोनी अस्पताल’ स्थित ब्लड बैंक की भी जांच की। यहां अनियमितताएं पाई जाने पर अस्पताल को नोटिस जारी किया गया है। अस्पताल के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।
भाषा पृथ्वी रंजन
रंजन

Facebook



