नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मध्य दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास कथित अतिक्रमण को हटाए जाने के दो दिन बाद कम से कम 350 ट्रक मलबा क्षेत्र से हटा लिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जल्द ही पूरा इलाका साफ कर दिया जाएगा।
सिटी एसपी जोन (सीएसपीजेड) के उपायुक्त विवेक अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सफाई कार्य के लिए शहर भर के विभिन्न जोनों से कम से कम 30 भारी-भरकम और डंपर ट्रकों को लगाया गया है।
उन्होंने बताया, “हमने अधिकांश मलबा हटा दिया है, शेष भाग भी जल्द ही हटा दिया जाएगा।”
अधिकारी ने बताया कि निगम ने इस कार्य के लिए कम से कम छह गैस कटर, 32 बुलडोजर और कई जैकहैमर लगाए हैं।
उन्होंने बताया कि मलबा तिमारपुर-ओखला और शास्त्री पार्क समेत चार अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्रों में ले जाया जा रहा है।
अग्रवाल ने बताया, “हमें विभिन्न नगर निगम का सहयोग मिला और अतिक्रमण एवं मलबा हटाने की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई।”
उन्होंने यह भी बताया कि निगम ने इस अभियान के दौरान दो एम्बुलेंस भी तैनात की थीं।
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र की मस्जिद और मंदिर समितियों ने शांति बनाए रखने व अतिक्रमण हटाओ कार्य को अंजाम देने में अधिकारियों का सहयोग किया। दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद मंगलवार देर रात तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया, जिसमें 36,000 वर्ग फुट से अधिक अवैध रूप से कब्जा की गई भूमि को खाली कराया गया।
अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान में लगभग 17 बुलडोजर, खुदाई मशीनें और अन्य भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया गया।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन