बेंगलुरु हवाई अड्डे पर एक यात्री से बरामद किये गए लुप्तप्राय प्रजातियों के सरीसृप

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर एक यात्री से बरामद किये गए लुप्तप्राय प्रजातियों के सरीसृप

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 03:45 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 03:45 PM IST

बेंगलुरु, 13 अगस्त (भाषा) देवनहल्ली के पास स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बैंकाक से आए एक यात्री के पास से सांप सहित कई लुप्तप्राय प्रजातियों के सरीसृप जब्त किये हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह जब्ती मंगलवार को सामान की जांच के दौरान की गई। उन्होंने बताया कि यात्री ने सामान के अंदर बक्सों में सरीसृपों को छिपाकर रखा था।

अधिकारियों के मुताबिक देश में तस्करी कर लाए गए सरीसृपों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जब्त सरीसृपों को वन विभाग को आगे की कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश