जम्मू कश्मीर में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच जोश के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Ads

जम्मू कश्मीर में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच जोश के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 01:10 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 01:10 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

श्रीनगर, 26 जनवरी (भाषा) कश्मीर भर में सोमवार को कड़े सुरक्षा इंतज़ामों के बीच पारंपरिक उत्साह और जोश के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। घाटी का मुख्य समारोह यहां बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम के चारों ओर तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया था और आयोजन स्थल तक जाने वाले सभी प्रवेश मार्गों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी।

स्टेडियम के एक किलोमीटर के दायरे में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे और केवल समारोह के लिए आमंत्रित लोगों को ही परिसर के भीतर प्रवेश की अनुमति थी।

इस वर्ष गणतंत्र दिवस के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पहले की अवधि की याद दिला रहे थे। हालांकि, समारोह स्थल के भीतर मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं चालू रहीं।

बख्शी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने की, जबकि उनके कैबिनेट सहयोगी सकीना इत्तू और जावेद डार ने क्रमशः अनंतनाग और बारामूला में आधिकारिक समारोहों के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

कड़ाके की ठंड के बावजूद पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) और स्कूली बच्चों की टुकड़ियों ने मार्च-पास्ट में हिस्सा लिया और उपमुख्यमंत्री को सलामी दी।

परेड के बाद जम्मू कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

लगभग 20,000 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम पूरी तरह भरा हुआ था, जिसमें अधिकांश उपस्थिति सरकारी कर्मचारियों की रही।

कश्मीर संभागीय आयुक्त कार्यालय सहित सभी सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और श्रीनगर से सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई विधायक भी बख्शी स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा