अनुसंधानकर्ताओं ने थर्मोइलेक्ट्रिक उपकरणों के लिए कम लागत वाला इलेक्ट्रिकल संपर्क पदार्थ विकसित किया

अनुसंधानकर्ताओं ने थर्मोइलेक्ट्रिक उपकरणों के लिए कम लागत वाला इलेक्ट्रिकल संपर्क पदार्थ विकसित किया

  •  
  • Publish Date - July 20, 2021 / 03:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नयी दिल्ली,20 जुलाई (भाषा) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने मंगलवार को कहा कि अनुसंधानकर्ताओं ने थर्मोइलेक्ट्रिक उपकरणों के लिए कम लागत वाला एक नया इलेक्ट्रिकल संपर्क पदार्थ विकसित किया है, जो उच्च तामपान पर स्थिर है और अपने दो किनारों के बीच तामपान के अंतर का उपयोग कर बिजली पैदा कर सकता है।

विभाग ने एक बयान में कहा कि थर्मोइलेक्ट्रिक उपकरण ‘हीट पंप’ के रूप में भी काम कर सकता है, जो उष्मा को उपकरण के एक ओर से दूसरी ओर ले जाएगा।

उल्लेखनीय है कि थर्मोइलेक्ट्रिक पदार्थ थर्मल ऊर्जा को एक प्रक्रिया के जरिए सीधे बिजली में तब्दील कर देते हैं।

विभाग के संस्थान इंटरनेशनल एडवान्स्ड रिसर्च सेंटर फॉर पाउडर मेटलर्जी एंड न्यू मटेरियल्स (एआरसीआई) ने इन थर्मोइलेक्ट्रिक मॉड्यूल को विकसित किया है। यह अनुसंधान हाल में रिसर्च बुलेटिन जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश