गोवा में भाजपा की सरकार बनना तय, 20 पर भाजपा की जीत, सभी 40 सीटों के परिणाम जारी
गोवा में भाजपा की सरकार बनना तय, 20 पर भाजपा की जीत! Result of 40 Seats of Goa Declared, BJP Wins in 20 Seats
पणजी: Result of 40 Seats of Goa गोवा विधानसभा चुनाव के सभी 40 सीटों के नतीजे जारी हो गए हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी परिणाम के अनुसार प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी को यहां 40 में से 20 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस ने 11, एमजीपी ने 2, आप ने 2 जीएफपी ने 1, आरजीपी ने 1 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है।
Result of 40 Seats of Goa जारी परिणाम पर गौर करें तो भाजपा भले ही सरकार बनाने की ओर अग्रसर है, लेकिन पार्टी के दो दिग्गज नेता और गोवा के दो डिप्टी सीएम कांग्रेस प्रतिद्वंदियों से चुनाव हार गए हैं। उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर को मडगांव विधानसभा क्षेत्र में विपक्ष के नेता और कांग्रेस उम्मीदवार दिगंबर कामत ने लगभग 6,000 मतों के भारी अंतर से हराया। प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली कैबिनेट में दूसरे उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर क्यूपेम में कांग्रेस उम्मीदवार अल्टोन डी’कोस्टा से हार गए। कावलेकर 2017 में क्वेपेम से कांग्रेस के टिकट पर जीते थे।
बहुमत के आंकड़े से एक सीट दूर भाजपा को सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि MGP ने पत्र देकर समर्थन दिया है जिनके 2 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। इसके साथ 3 निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है।
Read More: नवा रायपुर में धारा 144 लागू, ये चीजे रहेंगी प्रतिबंधित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

गोवा चुनाव में भाजपा ने 20 सीटें जीती, कांग्रेस ने 11, आम आदमी पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक ने 2-2, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी ने 1-1 और निर्दलीय ने 3 सीटें जीती हैं। pic.twitter.com/e5xcP7INRD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2022

Facebook



