रिजल्ट के बिना अधर में लटका इन छात्रों का भविष्य! CUET में बचा 24 घंटे से भी कम समय, अब यूजीसी ने कही ये बात

रिजल्ट के बिना अधर में लटका इन छात्रों का भविष्य! CUET में बचा 24 घंटे से भी कम समय, अब यूजीसी ने कही ये बात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: July 14, 2022 7:33 pm IST

CUET Exam 2022: इस साल कॉलेजों में दाखिला लेना वर्षों से चली आ रही परंपरा से कुछ अलग होगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट (CUET) की घोषणा मई में ही कर दी थी जिसके तहत पहले फेज की शुरुआत 15 जुलाई से होने जा रही है। देश की कुल 90 यूनिवर्सिटी (सेंट्रल, स्टेट, डीम्ड और प्राइवेट) में इस एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा, लेकिन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा बारहवीं के परीक्षा परिणाम अब तक घोषित नहीं हुए हैं. ऐसे में छात्रों के बीच तनाव और चिंता बनी हुई है।

Read More:राजधानी में आज और कल प्रभावित रहेगी पानी की सप्लाई, 30 टंकियों को मिलेगा कम पानी, जानें वजह 

यूजीसी ने इस मामले में विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर अपील भी की है कि यूजी कोर्स में दाखिले की आखिरी तारीख सीबीएसई बोर्ड के बारहवीं के परिणाम आने के बाद तय करें। जिससे किसी भी छात्र को यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन प्रोग्राम में दाखिला लेने में कोई परेशानी ना हो। सीबीएसई के 10वीं और 12वीं, दोनों हिसाब से फाइनल सीबीएसई रिजल्ट 2022 की घोषणा, दोनों ही टर्म में छात्रों की परफॉर्मेंस को देखते हुए वेटेज कंपाइलेशन के बाद ही की जाएगी।

 ⁠

Read More:लहंगा पहन इस डांसर ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो देखकर फैंस के उड़ जाएंगे होश

कब तक आ सकते हैं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजे?

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परिणाम का परीक्षार्थियों को बेसब्री से इंतजार है. सीबीएसई के सूत्रों के अनुसार दोनों ही कक्षाओं के नतीजे जुलाई के आखिरी हफ्ते में जारी हो सकते हैं। हालांकि बोर्ड की तरफ से परिणामों की तारीखों को लेकर आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है। इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की दो टर्म में परीक्षाएं आयोजित की गई जिसके अंतर्गत पहले टर्म की रिपोर्ट स्कूल को भेजी गई। वहीं दूसरे टर्म के परिणामों का इंतजार अब भी है। परीक्षार्थी अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर देख सकते हैं।

Read More:इस तारीख से शुरू होगी कांग्रेस की पदयात्रा, 12 राज्यों में इतने किलोमीटर की दूरी करेगी त


लेखक के बारे में