Retirement Age Latest News | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Retirement Age Latest News देश में हर साल कई हजार सरकारी कर्मचारी रिटायरमेंट होते हैं। लेकिन अब रिटायरमेंट होने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए शानदार खबर निकलकर सामने आई है। अब सरकारी कर्मचारियों को नौकरी के आखिरी दिन सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा दिया जाएगा। जिससे उनकी मनोबल और भी बढ़ जाएगी।
Retirement Age Latest News दरअसल, रिटायरमेंट के दिन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और असम राइफल्स में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों एक मानद रैंक मिलेगी। जिसको एक स्तर ऊपर माना जाता है। आपको बता दें कि इसको लेकर गृह मंत्रालय ने 30 मई 2025 को एक सर्कुलर जारी किया था।
जारी सर्कुलर के अनुसार, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय कांस्टेबल से सब-इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के आत्म-सम्मान, गौरव और मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है।
आपको बता दें कि गृह मंत्रालय के जारी सर्कुलर के अनुसार, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और असम राइफल्स में कांस्टेबल से सब-इंस्पेक्टर रैंक तक के कर्मियों को सेवानिवृत्ति के दिन एक मानद रैंक ऊंचा दर्जा दिया जाएगा। सरकार का उद्देश्य है कि सुरक्षाबलों के उन कर्मियों के आत्म-सम्मान, गौरव और मनोबल को बढ़ाना।