Shajapur News: घर में हुआ झगड़ा… फिर हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया युवक, 4 घंटे की मशक्कत के बाद बाल-बाल बची जान

घर में हुआ झगड़ा... फिर हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया युवक...Shajapur News: There was a fight in the house... then the young man climbed the high

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 03:12 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 03:12 PM IST

Shajapur News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • शाजापुर: पारिवारिक विवाद में युवक ने उठाया खौफनाक कदम,
  • हाइटेंशन तार के टावर पर चढ़ा युवक,
  • 4 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित उतारा गया,

शाजापुर: Shajapur News: जिले के मोहन बड़ोदिया तहसील अंतर्गत ग्राम भंवरासा में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक प्रकाश पिता मोहनलाल उम्र 30 वर्ष हाइटेंशन लाइट के टावर पर चढ़ गया। युवक को करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद हाइटेंशन टावर से उतारा गया।

Read More : CG Naxal News: शहीदी सप्ताह के बहाने नक्सल साजिश… बस्तर IG सुंदरराज बोले- नेतृत्व विहीन नक्सली अब कायराना हमलों पर उतरे, पुलिस हाई अलर्ट पर

Shajapur News: प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक सोमवार रात 1:00 बजे घर में लड़ाई करके निकला था जो सुबह हाईटेंशन लाइन पर चड़ गया। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह 8 बजे से विद्युत विभाग और मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी प्रेम किशोर व्यास अपनी टीम के साथ ग्राम भंवरासा के हाइटेंशन टावर के पास पहुंचे और हाइटेंशन लाइट को बंद करवाई गई। इस दौरान रेस्क्यू टीम भी आगर और पचोर से मौके पर पहुंची और युवक को करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद हाइटेंशन टावर से उतारा गया।

Read More : Pendra News: छत्तीसगढ़ के इस गुरुकुल में चल क्या रहा है? टीचर लापता, बच्चों का भविष्य अंधेरे में, सामने आया चौंकाने वाला हाल

Shajapur News: हाइटेंशन लाइट के कर्मचारी अजय कुमार गौड़ा एवं अंबुज गुप्ता सुरक्षा अधिकारी ने प्रकाश सूर्यवंशी को समझाइए दी कि इस प्रकार की गलती कभी भी ना करें। आपकी किस्मत अच्छी थी इसलिए आप बच गए वरना इतनी ऊंचाई पर जाने से हाइटेंशन लाइट से कोई बच नहीं सकता। बता दे जैसे ही इस घटना की खबर लगी मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

"हाईटेंशन टावर पर चढ़ने" की घटना किस गांव में हुई?

यह घटना शाजापुर जिले के ग्राम भंवरासा में हुई, जो मोहन बड़ोदिया तहसील के अंतर्गत आता है।

युवक "हाईटेंशन टावर पर क्यों चढ़ा"?

युवक प्रकाश का अपने परिवार से पारिवारिक विवाद हुआ था, जिसके बाद वह गुस्से में घर से निकलकर टावर पर चढ़ गया।

"हाईटेंशन टावर से युवक को कैसे उतारा गया"?

विद्युत विभाग द्वारा लाइट बंद करवाई गई और रेस्क्यू टीम ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।

क्या "हाईटेंशन टावर पर चढ़ना" जानलेवा हो सकता है?

हाँ, यह बेहद खतरनाक और जानलेवा होता है। बिजली की हाई वोल्टेज लाइन से संपर्क होने पर तुरंत मृत्यु हो सकती है।

"हाईटेंशन टावर पर चढ़े युवक की क्या हालत है"?

युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है। उसे समझाइश दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की खतरनाक हरकत न करें।