Retirement Age Latest News: इतने साल तक और नौकरी करेंगे सरकारी कर्मचारी! जल्द ही कैबिनेट बैठक में लग सकती है मुहर

Retirement Age Latest News: इतने साल तक और नौकरी करेंगे सरकारी कर्मचारी! जल्द ही कैबिनेट बैठक में लग सकती है मुहर

Retirement Age Latest News: इतने साल तक और नौकरी करेंगे सरकारी कर्मचारी! जल्द ही कैबिनेट बैठक में लग सकती है मुहर

Retirement Age Latest News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 4, 2025 / 08:38 pm IST
Published Date: June 4, 2025 8:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेलंगाना में वर्तमान रिटायरमेंट एज 61 साल है, जिसे बढ़ाकर 64 या 65 साल किया जा सकता है।
  • 5 जून की कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लग सकती है।
  • रिटायरमेंट एज बढ़ने से सरकार को करीब 5,000 करोड़ रुपये की तत्काल राहत मिलने की संभावना है।

नई दिल्ली: Retirement Age Latest News देशभर में शासकीय कर्मचारियों की तरफ से उनकी सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने की मांग लगातार की जाती रही है। इन मांगो पर सरकार की तरफ कई दफे फैसले भी लिए जाते रहे है और उनके रिटायरमेंट की उम्र में वृद्धि की जाती रही है। इसी बीच एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, तेलंगाना सरकार सरकारी कर्मचारियों के हित में एक बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर रही है। सरकार अपने कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र में वृद्धि करने को लेकर विचार कर रही है।

Read More: Sai Cabinet ke Faisle: स्थानीय लोगों को रोजगार देने सरकार ने उठाया बड़ा कदम, ‘छत्तीसगढ़ होमस्टे नीति 2025-30’ को दी मंजूरी, देखें सभी फैसले 

Retirement Age Latest News दरअसल, 5 जून को तेलंगाना सरकार की कैबिनेट ​बैठक होने वाली है। जिसको लेकर सभी कर्मचारियों की निगाहें इस पर टिकी हुई है। कयास लगाया जा रहा है कि पांच जून को होने वाली इस कैबिनेट बैठक में सरकार अपने कर्मचारियों के रिटारमेंट को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

 ⁠

Read More: RCB Victory Parade Stampede Update: बाहर भगदड़.. अंदर जीत का जश्न, 10 मिनट में खत्म हुआ RCB का सम्मान समारोह, कोहली ने कही ये बात 

आपको बता दें कि वर्तमान में राज्य कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 61 साल है। जिसे सरकार बढ़ाकर 64 या 65 साल कर सकती है। इस मुद्दे पर अब सारी निगाहें 5 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक पर टिक गई हैं, जहां इस पर अंतिम मुहर लग सकती है।

Read More: Raipur Latest News: हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और वीरेन्द्र तोमर के घर रेड, अवैध हथियार, 35 लाख नगदी, सोना समेत 3 कार जब्त

सरकार को मिलेगी ये राहत

गौरतलब है कि अगर रिटायरमेंट एज बढ़ती है, तो सरकार को तत्काल में 5,000 करोड़ रुपये की राहत मिल सकती है। ये वो रकम है, जो 2025 में रिटायर होने वाले लगभग 10,000 कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति लाभ के तौर पर देनी होती। यही नहीं, 2026 में रिटायर होने वाले 9,000 और 2024 में रिटायर हुए 9,700 कर्मचारियों का बकाया भी सरकार पर है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।