Raipur Latest News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। रायपुर पुलिस ने वीरेन्द्र तोमर और हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के घर रेड मारी है। इस दौरान पुलिस को कई लाख रुपए कैश और सोने चांदी के जेवरात समेत करोड़ों की संपत्ति मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने भाठागांव स्थित हिस्ट्रीशीटर के मकान कर तलाशी ली। जिसमें पुलिस ने 35 लाख से अधिक कैश, सोने, चांदी के जेवरात सहित करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। साथ ही पुलिस ने 3 कार, रिवाल्वर, पिस्टल, जिंदा राउण्ड, आवाजी कारतूस जब्त किए हैं। इसके अलावा जमीनों के दस्तावेज, नोट गिनने की मशीन भी जब्त की है।
आपको बता दें कि थाना तेलीबांधा रायपुर में दर्ज प्रकरण में आरोपी रोहित सिंह तोमर फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी रोहित तोमर पिछले कुछ दिनों पहले एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट की थी। जिसक बाद उनके खिलाफ तेलीबांधा थाना में ये एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट से सर्च वारंट लिया था। जिसके बाद उनके घर पर रेड मारी है।