Rihanna Ki Fati Dress: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन में फटी ड्रेस में डांस करती नजर आई रिहाना, फिर भी दिया रॉकिंग परफॉर्मेंस

Rihanna Ki Fati Dress: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन में फटी ड्रेस में डांस करती नजर आई रिहाना, फिर भी दिया रॉकिंग परफॉर्मेंस

Rihanna Ki Fati Dress: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन में फटी ड्रेस में डांस करती नजर आई रिहाना, फिर भी दिया रॉकिंग परफॉर्मेंस

Rihanna Ki Fati Dress

Modified Date: March 2, 2024 / 02:10 pm IST
Published Date: March 2, 2024 2:00 pm IST

Rihanna Ki Fati Dress: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में कई विदेशी मेहमानों के साथ ही बॉलीवुड के सितारों ने शिरकत की। इसके साथ ही हॉलीवुड की पॉप सिंगर रिहाना भी इस समारोह में शामिल होने जामनगर पहुंची। जहां उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस देकर स्टेज पर आग लगा दी। रिहाना ने जिस एनर्जी और खूबसूरती के साथ अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म किया, उसने लोगों का दिल जीत लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। इस दौरान रिहाना की एक तस्वीर इंटरनेट में वायरल हो रही जिसमें रिहाना के कपड़े फटे हुए दिख रहे हैं।

Sonu Bhide Engagement: तारक मेहता की सोनू भिड़े ने बॉयफ्रेंड के साथ की सगाई, जल्द बंधने वाले हैं शादी के बंधन में, जानिए कौन है मंगेतर

दरअसल, अनंत-राधिका प्री-वेडिंग फंक्शन में डांस करते हुए रिहाना की ड्रेस फट गई। वहीं हैरानी वाली बात ये थी कि ड्रेस फटने के बाद भी रिहाना नहीं रूकी और पूरे कॉन्फिडेंस जोश के साथ परफॉर्म करती रही। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। उनके इन्हीं कॉन्फिडेंस और शानदार परफॉर्मेंस से दुनियाभर में रिहाना का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है।

 ⁠

Read More: Rihanna Performs At Jamnagar: अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में रिहाना ने दिया शानदार परफॉर्मेंस, कहा-‘मैं भारत वापस आना चाहती हूं’ 

Rihanna Ki Fati Dress: बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग समारोह में परफॉर्म करने के लिए रिहाना ने अंबानी परिवार से करीब 66 से 74 करोड़ के बीच फीस ले  रही है। यह जानकर कई लोगों को होश उड़े हैं। रिहाना अपनी टीम और काफी सारे प्रॉप्स के साथ आई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में