नई दिल्ली। Justice UU Lalit Family : जस्टिस उदय उमेश ललित ने आज देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश पद की थपथ ली। इसी के साथ ही आज से सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में ललित युग का उदय हो रहा है। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जस्टिस यूयू ललित के परिवार में दादा और पिता से लेकर पुत्र तक सब वकालत में है। एक सदी से ज्यादा समय यानी कई पीढ़ियों से विधि और न्यायशास्त्र के विद्वान रहे हैं। चलिए आज आपको यूयू ललित परिवार के बारे में बताते हैं….
यह भी पढ़ेंः इंडियन बॉक्स ऑफिस में टूटने वाले है सारे रिकॉर्ड, इस दिन आ रहे इंडिया के सबसे बड़े स्टार…
Justice UU Lalit Family : जस्टिस यूयू ललित ने अपने जीवन की शुरूआत दिल्ली के मयूर विहार के एक फ्लैट से शुरू हुआ। पेशेवर जीवन अब राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में शपथ ग्रहण तक पहुंचा। उन्होंने दिल्ली में अपनी अलग शैली से वकालत के क्षेत्र में धाक जमाते हुए टॉप के क्रिमिनल लॉयर के रूप में पहचान बनाई।
यह भी पढ़ेंः खेत में मिली मासूम की सिर कटी लाश, इलाके में फैली सनसनी, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
उन्होंने साबित किया कि अपने नायाब तर्कों, दलीलों से सौम्य व्यक्तित्व वाला मृदु भाषी व्यक्ति कैसे मुकदमे और दिल जीतता है। कानून की स्पष्ट समझ, सुलझा हुआ व्यक्तित्व और कानून की पेचीदगी समझाने की सरल शैली जस्टिस ललित को भीड़ से अलग और ऊपर करती है।
यह भी पढ़ेंः UP NHM CHO ADMIT CARD : कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड
Justice UU Lalit Family : जस्टिस ललित के परिवार में एक सदी से ज्यादा समय यानी कई पीढ़ियों से विधि और न्यायशास्त्र के विद्वान रहे हैं। जस्टिस ललित के दादा रंगनाथ ललित महाराष्ट्र के सोलापुर में वकालत करते थे जबकि पिता उमेश रंगनाथ ललित ने सोलापुर से वकालत शुरू की। मुंबई और महाराष्ट्र में वकालत में नाम कमाया और फिर मुंबई हाई कोर्ट में जज भी बने। आज जस्टिस ललित के 90 वर्षीय पिता उमेश रंगनाथ ललित और परिवार के सबसे छोटे सदस्यों के रूप में पोते पोतियां भी शपथ ग्रहण समारोह में हुए।