UP NHM CHO Admit Card: Community Health Officer Exam

UP NHM CHO ADMIT CARD : कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती परीक्षा के लिए यूपी नेशनल हेल्थ मिशन  की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 5505 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। आवेदन किए सभी अभ्यार्थी यूपी नेशनल हेल्थ मिशन के अधिकारिक वेव साइट पर जा कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : August 27, 2022/3:28 pm IST

UP NHM CHO ADMIT CARD RELEASED: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती परीक्षा के लिए यूपी नेशनल हेल्थ मिशन  की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 5505 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। आवेदन किए सभी अभ्यार्थी यूपी नेशनल हेल्थ मिशन के अधिकारिक वेव साइट पर जा कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अधिकारिक वेव साइट का पता है upnrhm.gov.in   यहां पर क्लिक करके आप वेव साइप पर पहुंच सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 04 सितंबर से 07 सितंबर 2022  तक होना है एसे में  सभी भाग लेने वाले परिक्षार्थियों को जल्द से जल्द एडमिट कार्ड डाउनलोड कर, एग्जाम सेंटर और प्रीकॉशन पढ़ लेना चाहिए। नीचे हमनें एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें के लिए स्टेप बाई स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताई है। आप उसे फॉलो कर आसानी से अपना काम कर पाएंगे।

Read More: दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी, ’अटल ब्रिज’ के साथ-साथ इन आयोजनों में होंगे शामिल, देखिए मिनट टू मिनट प्रोग्राम 

एसे करें स्टेप बाई स्टेप करें डाउनलोड 

READ MORE:‘तेरी टांग पर टांग रखकर चीर दूंगी’, महिला कांग्रेस नेता ने दी विधायक टी राजा को धमकी, वीडियो हुआ वायरल 

STEP-1 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upnrhm.gov.in पर जाएं

STEP-2 वेबसाइट की होम पेज पर Updates के लिंक पर क्लिक करें

STEP-3 इसके बाद Download Admit Card for CHO CBT scheduled on 4th and 7th Sept’22. के लिंक पर जाएं

STEP-4 अब CANDIDATE LOGIN के ऑप्शन पर क्लिक करें

STEP-5 Login के लिए मांगी गई डिटेल्स भरकर सबमिट करें

STEP-6 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा

STEP-7 इसमें दी गई डिटेल्स चेक करके प्रिंट ले लें

READ MORE:Amit Shah In Raipur Live Update 27 August : अमित शाह पहुंचे रायपुर, मोदी @20 किताब पर चर्चा में होंगे शामिल