Rafting death Rishikesh: गंगा नदी में मौत की राफ्टिंग.. बोट से गिरकर बेहोश हुआ शख्स, मौत.. सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो
यह घटना ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले पर्यटकों के लिए एक चेतावनी है कि इस एडवेंचर गतिविधि के दौरान उचित सावधानी बरतना जरूरी है।यह घटना ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले पर्यटकों के लिए एक चेतावनी है कि इस एडवेंचर गतिविधि के दौरान उचित सावधानी बरतना जरूरी है।
Rishikesh River Rafting Young Man Death Viral Video || Image- Live Free Hostels
- ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान युवक गंगा नदी में बहा, मौत।
- राफ्ट के हिचकोले से युवक गिरा, दोस्तों ने बचाने की कोशिश की।
- तेज बहाव में फंसे युवक की जान चली गई, राफ्टिंग के दौरान सावधानी जरूरी।
Rishikesh River Rafting Young Man Death Viral Video: ऋषिकेश: उत्तराखंड के मशहूर धार्मिक पर्यटन स्थल ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ऋषिकेश में हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, जहां वे धार्मिक स्थानों के दर्शन करने के साथ-साथ गंगा नदी में राफ्टिंग का भी आनंद लेते हैं। हालांकि, राफ्टिंग एक रोमांचक गतिविधि होने के बावजूद इसमें खतरे भी मौजूद हैं।
घटना उस समय हुई जब युवक अपने दोस्तों के साथ गंगा नदी में राफ्टिंग कर रहा था। राफ्ट के हिचकोले मारने के कारण युवक पानी में गिर गया। तेज बहाव और उफान में फंसा युवक नदी में बहने लगा। उसके साथियों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की और उसे राफ्ट पर वापस लाने का प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वे उसे बचा नहीं सके। इस दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई। बताया जा रहा है कि नदी में गिरे के दौरान राफ्ट बेहोश हो गया और फिर उसने दम तोड़ दिया।
Rishikesh River Rafting Young Man Death Viral Video: यह घटना ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले पर्यटकों के लिए एक चेतावनी है कि इस एडवेंचर गतिविधि के दौरान उचित सावधानी बरतना जरूरी है।
ऋषिकेश में गरुण चट्टी के पास राफ्टिंग के दौरान एक राफ्ट गंगा की तेज धार में पलट गई। सभी राइडर्स एक-एक करके राफ्ट में चढ़ गए, लेकिन एक शख्स बेहोश होने की वजह से नहीं चढ़ पाया। जब तक उसे पानी से बाहर निकाला, तब तक मौत हो चुकी थी। pic.twitter.com/E4wHWJMbYZ
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 18, 2025

Facebook



