अपने भाई से ड्रग्स मंगा कर सुशांत को देती थी रिया चक्रवर्ती, एनसीबी की चार्जशीट में हुआ बड़ा खुलासा
Riya Chakraborty used to ask for drugs from her brother नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने चौंकानेवाला खुलासा किया है।
Riya Chakraborty
Riya Chakraborty : नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने चौंकानेवाला खुलासा किया है। एनसीबी का दावा है कि सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पीठानी ने पूजा सामग्री के नाम पर गांजा खरीदा था। एजेंसी ने बताया है कि 2018 से ही राजपूत के लिए ड्रग्स की डिलीवरी मंगाई जा रही थी।
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अपने भाई शोविक व स्टाफ के अन्य सदस्यों से ड्रग मंगा कर सुशांत को देती थी। राजपूत के साथ रिया लिव-इन-रिलेशनशिप में थी। एनसीबी की ओर से 35 आरोपियों के खिलाफ हाल ही में दाखिल ड्राफ्ट चार्ज पर एनडीपीएस की विशेष अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई। राजपूत की मौत से पहले किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। रिया अपने माता-पिता के घर चली गई थी।
Read more: शादी के बाद अब जरूरी नहीं गले में मंगलसूत्र, इसे यहां भी कर सकते हैं इस्तेमाल
Riya Chakraborty : एनसीबी ने यह आरोप भी लगाया है कि आरोपियों ने हाइ-सोसायटी व बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई की। राजपूत को भी नशे की लत के लिए उकसाया। आरोपियों में रिया व उनके भाई शोविक व सुशांत के यहां काम करने वाले दो कर्मचारी शामिल हैं। इसमें बताया गया है कि पिठानी ने पूजा सामग्री के नाम पर ड्रग खरीदा था। इसका भुगतान सुशांत के बैंक खाते से किया गया था।
राजपूत का शव 14 जून, 2020 को बांद्रा पश्चिम स्थित किराए के फ्लैट में मिला था। सुशांत की मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआइ जांच कर रही है। फोरेंसिक जांच के बाद एम्स के डॉक्टर अभिनेता की हत्या की आशंका को खारिज कर चुके हैं। सीबीआइ अब हत्या के लिए उकसाने के आरोप के तहत जांच कर रही है।
Read more: अलमारी में होने चाहिए ये आउटफिट्स, फैशन और स्टाइल में लगेंगे चार चांद
ड्रग खरीदने-बेचने के आरोप
Riya Chakraborty : एनसीबी ने आरोपियों पर ड्रग खरीदने-बेचने, नशीले पदार्थों के सेवन, अपराधियों को शरण देने, आपराधिक साजिश जैसे कई आरोप लगाए गए हैं। इनके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8 (सी) की 20 (बी) (दो), 22, 27, 27, 28, 29 और 30 के तहत मामला दर्ज है। दोषी पाए जाने पर रिया को 10 साल की सजा हो सकती है। चक्रवर्ती महीने भर जेल में रह चुकी हैं। बांबे हाई कोर्ट से जमानत पर वह छूटी हैं।

Facebook



