Road Accident: रफ्तार का कहर… मोटरसाइकिल से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में दंपति समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Road Accident: रफ्तार का कहर... मोटरसाइकिल से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में दंपति समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Udaipur Road Accident । Image Credit: IBC24 File Image
बाराबंकी। Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने दो मोटर साइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में एक दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार, लोनीकटरा थाना क्षेत्र में खैराबीरू गांव के पास एक तेज रफ्तार कार सामने से आ रही दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारकर खड्ड में पलट गई।पुलिस ने बताया कि, टक्कर इतनी तेज थी कि, एक मोटरसाइकिल पर सवार लखनऊ के हरदोईया निवासी पवन वर्मा (39) और उसकी पत्नी सीमा वर्मा (35) सूखी नहर में जा गिरे। वहीं दूसरा मोटरसाइकिल सवार सुरेश कुमार (48) खड्ड में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। काफी मशक्कत के बाद पति-पत्नी को नहर से बाहर निकाला गया। बताया गया कि हादसे में पवन वर्मा और सुरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस बीच कार सवार लोग वाहन से निकलकर मौके से फरार हो गए।
Road Accident: पुलिस के अनुसार महिला को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को भी मृत घोषित कर दिया। पवन वर्मा अपनी पत्नी के साथ लोनीकटरा थाना क्षेत्र के गुरुदत्तखेड़ा गांव में किसी धार्मिक समारोह में शामिल होने आए थे। लौटते समय उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। सुरेश कुमार भी उनके साथ अपनी बाइक से समारोह से लौट रहे थे। वह पवन के रिश्तेदार थे। थाना प्रभारी दोमित्र सेन रावत ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और फरार कार सवार लोगों का पता लगाया जा रहा है।

Facebook



