मरीजों के रिश्तेदारों के लिए 10 रुपये में रोटी, चावल, सब्जी की दीनदयाल थाली

मरीजों के रिश्तेदारों के लिए 10 रुपये में रोटी, चावल, सब्जी की दीनदयाल थाली

  •  
  • Publish Date - March 4, 2018 / 03:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

अस्पतालों में दाखिल मरीजों की सेवा में साथ रहने वाले अटेंडेंट यानी परिवार का कोई सदस्य, रिश्तेदार या मित्र डॉक्टर, दवा, जांच, रिपोर्ट, फल आदि के चक्कर में इतना ज्यादा व्यस्त हो जाता है कि उसे खुद के खाने-पीने का न ख्याल रहता है और न ही वक्त मिल पाता है। इसीलिए मरीजों की देखभाल करने वाले व्यक्ति से आपने दूसरों को अक्सर ये कहते सुना होगा कि आप भी खूब खाएं-पीएं क्योंकि ऐसा न हो कि बीमार की सेवा करते-करते खुद बीमार पड़ जाएं। होता ये है कि ज्यादातर अस्पताल परिसरों में मरीजों के रिश्तेदारों के लिए ढंग का खाना नहीं मिल पाता और सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों में से ज्यादातर के पास इतने पैसे भी नहीं होते कि वो किसी अच्छी जगह से अच्छा खाना खा सके। इसी को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की गई है और इसके तहत मात्र 10 रुपये में दीनदयाल थाली उपलब्ध कराई जा रही है। इस थाली में मरीजों के रिश्तेदार को खाने में मिल रही है तीन चपाती, सब्जी और साथ में चावल। 

युवा ज़ेप प्रतिष्ठान ने नागपुर के जीएमसीएच यानी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में इस थाली योजना की शुरुआत की है। इसके अध्यक्ष का कहना है कि अगर यहां ये सफलता के साथ संचालित होता है तो महाराष्ट्र के सभी मेडिकल कॉलेज में इसे शुरू करने की सोच है। इस प्रतिष्ठान को रोटी बनाने की मशीन और वॉटर कूलर दान में मिले हैं।

ये भी पढ़ें- इस चायवाले का वेतन चाय वाले पीएम नरेंद्र मोदी से भी ज्यादा है

सरकारी अस्पतालों में अगर 10 रुपये की ये थाली गुणवत्ता और स्वस्थ भोजन के साथ मुहैया कराने में सफलता मिलती है तो न सिर्फ नागपुर और महाराष्ट्र के दूसरे सरकारी अस्पतालों बल्कि देश के दूसरे राज्यों में भी इसे आदर्श के तौर पर अपनाया जा सकता है। इस कदम से मरीजों के साथ आने वाले लोगों को भी सस्ता भोजन अस्पताल परिसर में ही मिल सकेगा।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24