रायथु बंधु योजना के तहत अब तक 58 हज़ार करोड़ रुपये वितरित किए गए: तेलंगाना सरकार

रायथु बंधु योजना के तहत अब तक 58 हज़ार करोड़ रुपये वितरित किए गए: तेलंगाना सरकार

  •  
  • Publish Date - July 25, 2022 / 07:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

हैदराबाद, 25 जुलाई (भाषा) तेलंगाना सरकार ने अब तक अपनी ‘रायथु बंधु’ योजना के तहत 58,102 करोड़ रुपये जारी किए हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सोमवार को यह जानकारी दी गयी।

यह राज्य के किसानों को उनके काम के लिए प्रोत्साहित करने वाला एक कल्याणकारी कार्यक्रम है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य सरकार ने खरीफ के मौसम के दौरान 7654.43 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि यह रकम पांच हज़ार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब जारी की गई है, जिससे राज्य भर के 68,94,486 किसानों को लाभ हुआ है। इसके दायरे में 1.53 करोड़ एकड़ जमीन को शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में तेलंगाना सरकार ने अपनी बिजली क्षमता 2014 के 7778 मेगावाट से बढ़ाकर 17,234 मेगावाट कर ली है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ”रायथु बंधु देश में पहली योजना है जिसे विशेष रूप से किसानों के लिए तैयार किया गया है। यह योजना किसानों को निजी साहूकारों से उधार लेने से बचाती है। रायथु बंधु योजना के तहत किसानों को साल में दो बार प्रत्येक एकड़ के लिए पांच हज़ार रुपये मिलते हैं।”

भाषा

फाल्गुनी दिलीप

दिलीप