जयपुर, 25 दिसम्बर (भाषा) रेलवे ने राजस्थान में रेल पटरियों के नवीनीकरण के के लिए 850 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। रेल अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उनके अनुसार रेल अवसंरचना को आधुनिक बनाने की पहल के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के अंतर्गत राई का बाग–फलोदी–जैसलमेर तथा लालगढ़–कोलायत–फलोदी रेल खंडों में पटरियों के नवीनीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। यह परियोजना 850 करोड़ रुपये की लागत से क्रियान्वित की जाएगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह प्रस्ताव दो महत्वपूर्ण रेल खंडों की पटरियों की संरचना को आधुनिक और मजबूत बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इन खंडों पर वर्तमान में पुरानी रेल पटरियां और स्लीपर उपयोग में हैं, जिनका नवीनीकरण किया जाएगा।
आधिकारिक बयान के अनुसार, परियोजना के तहत पहला खंड राई का बाग–फलोदी–जैसलमेर है जिसकी कुल लंबाई 291.126 किलोमीटर है। इस मार्ग पर वर्तमान में स्थापित रेल पटरियों का रोलिंग मार्क वर्ष 2005 का है जिन्हें 2006 में बिछाया गया था।
बयान में कहा गया है कि दूसरा खंड लालगढ़–कोलायत–फलोदी है, जिसकी कुल लंबाई 73.742 किलोमीटर है। इस खंड में उपयोग में लाई जा रही रेल पटरियों का रोलिंग मार्क 2004 से 2006 के बीच का है और इन्हें 2006–07 के दौरान बिछाया गया था।
भाषा बाकोलिया पृथ्वी नोमान
नोमान