कोल्लम (केरल), 27 दिसंबर (भाषा) रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) नेता शिबू बेबी जॉन ने शनिवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ मार्क्सवादी पार्टी के नेताओं को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की समझ नहीं है।
जॉन की यह टिप्पणी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उस बयान के बाद आई है, जिसमें पार्टी ने दावा किया था कि शबरिमला सोना चोरी मामले के आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी के साथ मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की जो तस्वीर साझा की गई है, वह एआई से बनाई गई है।
जॉन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें शबरिमला सोना चोरी मामले का आरोपी पोट्टी पूर्व माकपा नेता कड़कम्पल्ली सुरेंद्रन के साथ बैठे नजर आ रहा है।
पत्रकारों ने जब उनसे मुख्यमंत्री और पोट्टी की तस्वीर को एआई निर्मित बताए जाने के माकपा के दावे के बारे में पूछा तो जॉन ने कहा कि माकपा नेताओं को एआई की कोई समझ नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘जब किसी ऐसे व्यक्ति को पार्टी सचिव बनाया जाता है जिसे एआई का कोई ज्ञान नहीं होता तो ऐसी समस्याएं पैदा होती हैं। उन्होंने बस कहीं से एआई के बारे में सुन लिया है। हमें नहीं पता वे किस युग में जी रहे हैं।’’
उन्होंने यह भी कहा कि आज ऐसी तकनीकें मौजूद हैं, जिनसे एआई से बनी तस्वीरों की पहचान की जा सकती है।
जॉन ने कहा, ‘‘जो भी हो, मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी स्पष्टीकरण से यह स्पष्ट हो गया है कि ऐसा एक कार्यक्रम वास्तव में हुआ था।’’
उन्होंने उस तस्वीर का जिक्र किया जिसमें पोट्टी एक चाबी सौंपने के कार्यक्रम में शामिल हुआ था और उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उस कार्यक्रम में पोट्टी को किसने आमंत्रित किया था।
जॉन ने सवाल उठाया, ‘‘उस कार्यक्रम का महत्व क्या था, जिसमें पुलिस को केवल एक एंबुलेंस दान की गई थी? पोट्टी उस कार्यक्रम में कैसे शामिल हुआ? इन सवालों के जवाब पहले दिए जाने चाहिए।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि सवाल पूछने वालों को जवाब देने के बजाय उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
जॉन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि शबरिमला में सोना चोरी राजनीतिक नेतृत्व की जानकारी के बिना हो सकती थी।
उन्होंने कहा, ‘‘क्या कोई माकपा नेता पिनराई विजयन के शासन में रहते हुए ऐसा करने का साहस कर सकता है? हम यह भी जानना चाहते हैं कि क्या पोट्टी ने त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड द्वारा आयोजित वैश्विक अयप्पा सम्मेलन के लिए धन दान किया था।’’
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष द्वारा आयोजित चाय पार्टी में आरएसपी सांसद एम. के. प्रेमचंद्रन की उपस्थिति को लेकर किसी भी विवाद से इनकार किया।
जॉन ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रेमचंद्रन ऐसे सांसद हैं, जो गहन अध्ययन के बाद संसद में मुद्दे उठाते हैं। अगर पिनराई विजयन की नरेन्द्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात को सामान्य माना जाता है, तो प्रेमचंद्रन की आलोचना केवल राजनीतिक दरिद्रता को दर्शाती है।’’
सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर के बारे में जॉन ने कहा कि यह तस्वीर बेंगलुरु हवाई अड्डे पर ली गई प्रतीत होती है। इस तस्वीर में पोट्टी और कड़कम्पल्ली सुरेंद्रन एक पुलिस अधिकारी के साथ बैठे दिखाई देते हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने यह तस्वीर मुख्यमंत्री द्वारा हाल में उस फोटो का उल्लेख किए जाने के जवाब में साझा की थी, जिसमें पोट्टी सोनिया गांधी के साथ नजर आया था।
जॉन ने सवाल किया, ‘‘जब मुख्यमंत्री को उन्नीकृष्णन पोट्टी की सोनिया गांधी के साथ वाली तस्वीर में कुछ रहस्यमय लगता है, तो क्या उन्हें दूसरी तस्वीर में भी कुछ रहस्यमय नहीं लगना चाहिए?’’
भाषा सुरभि दिलीप
दिलीप