FILM SHATAK | Photo Credit: X Screengrab
नई दिल्ली: FILM SHATAK राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 साल पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर संघ ने एक फिल्म बन रही है। फिल्म के नाम का भी ऐलान हो चुका है। इस फिल्म का ‘शतक’ है। आज शनिवार को इसका आधिकारिक ऐलान किया गया है। इस फिल्म को वीर कपूर ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, आशीष तिवारी इसके सह-निर्माता हैं और आशीष मल्ल ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म को लेकर तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने फिल्म ‘शतक’ की जानकारी दी है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान आशीष मल्ल ने संभाली है। एडा 360 डिग्री एलएलपी की प्रस्तुति फिल्म ‘शतक’ इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
देश की सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृति संरचना में अहम भूमिका निभाने वाले महत्वपूर्ण संगठन आरएसएस के सफर को फिल्म ‘शतक’ में दिखाया जाएगा। इसमें संघ की ऐतिहासिक यात्रा को पेश किया जाएगा। फिल्म में संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के योगदान के साथ-साथ एम एस गोलवलकर के नेतृत्व में हुए संगठनात्मक विस्तार और विकास को दिखाया जाएगा।
‘SHATAK’ ANNOUNCED – A FILM ON THE 100-YEAR JOURNEY OF RSS… The Rashtriya Swayamsevak Sangh [#RSS] has completed 100 years, marking a significant milestone in its history.
A feature film titled #Shatak: Sangh Ke 100 Varsh has been officially announced… The film is produced… pic.twitter.com/EjBOTt92hn
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 10, 2026