(फाइल फोटो के साथ)
भुवनेश्वर, आठ अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ओडिशा की पांच दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। इस दौरान वह कई बैठकों में भाग लेंगे।
भागवत एक बजकर 20 मिनट पर यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। उसके बाद वह शहर के मनचेश्वर क्षेत्र में उत्कल बिपन्ना सहायता समिति कार्यालय गये जहां वह आज ठहरेंगे।
उनका नौ अगस्त को तीर्थनगरी पुरी जाने का कार्यक्रम है। वहां श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वह गोवर्धन पीठ जायेंगे एवं पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से भेंट करेंगे।
आरएसएस प्रमुख 10 और 11 अगस्त को पुरी में संगठन के शीर्ष राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेंगे।
वरिष्ठ आरएसएस पदाधिकारी सुमंता कुमार पांडा ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वह 12 अगस्त को ओडिशा से रवाना हो जायेंगे।
पांडा ने कहा कि आरएसएस प्रमुख की ओडिशा यात्रा के दौरान (उनका) कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं है।
भाषा
राजकुमार मनीषा
मनीषा