कार्यकारी मंडल की बैठक के लिए भुज पहुंचे आरएसएस प्रमुख भागवत

कार्यकारी मंडल की बैठक के लिए भुज पहुंचे आरएसएस प्रमुख भागवत

कार्यकारी मंडल की बैठक के लिए भुज पहुंचे आरएसएस प्रमुख भागवत
Modified Date: October 31, 2023 / 09:53 pm IST
Published Date: October 31, 2023 9:53 pm IST

भुज, 31 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत संघ की आगामी वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को गुजरात के कच्छ पहुंचे, जहां अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर समारोह और कार्यक्रमों के आयोजन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक 5 से 7 नवंबर तक होगी। इसके अनुसार बैठक के लिए भागवत 8 नवंबर तक भुज में रहेंगे।

इसमें कहा गया है कि बैठक में देशभर से आरएसएस के 400 से अधिक पदाधिकारियों और सदस्यों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि सम्मेलन में संघ के संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की जाएगी और सितंबर में पुणे में आयोजित अखिल भारतीय समन्वय बैठक में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि भागवत के हाल ही में नागपुर में विजयादशमी उत्सव के संबोधन में उठाए गए मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

इसमें कहा गया, ‘‘बैठक में 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में मंदिर के प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा समारोह और देशभर में आयोजित होने वाले संबंधित कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।’’

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया है।

बैठक में भागवत और आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबले के अलावा कार्यकारी परिषद के सभी सदस्य और संघ पदाधिकारी शामिल होंगे।

भाषा अमित माधव

माधव


लेखक के बारे में