Gulmarg Fashion Show Controversy: रमज़ान के बीच फैशन शो पर मचा बवाल, सीएम पर जमकर भड़की PDP नेता, बोलीं – ‘आपत्तिजनक तस्वीरें..’

Gulmarg Fashion Show Controversy: रमज़ान के बीच फैशन शो पर मचा बवाल, सीएम पर जमकर भड़की PDP नेता, बोलीं - 'आपत्तिजनक तस्वीरें..'

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 07:38 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 07:38 PM IST

Gulmarg Fashion Show Controversy| Photo Credit: @elleindia

HIGHLIGHTS
  • जम्मू-कश्मीर में बिकिनी पहनकर रैंप वॉक पर बवाल
  • रमज़ान के बीच आयोजित फैशन शो पर भड़की PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती
  • CM उमर अब्दुल्ला ने दिए जांच के आदेश

Gulmarg Fashion Show Controversy: जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित फैशन शो पर बवाल मच गया है। मॉडल्स के सेमी न्यूड कपड़ों में वॉक करने की खूब आलोचना हो रही है। यहां तक की शो के दौरान अश्लीलता फैलाने का आरोप भी लगा है। विधानसभा में भी इस मुद्दे पर जोरदार बहस हुई, जहां विपक्षी विधायकों ने इस पर आपत्ति जताई तो वहीं, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने फैशन शो का बचाव किया, लेकिन बढ़ते विरोध के बीच जांच के आदेश भी दिए। PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने फैशन शो को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

Read More : Instagram New Feature: अब Mention की नो टेंशन.. इंस्टाग्राम पर स्टोरी पब्लिश करने के बाद भी कर सकेंगे मेंशन, आ गया कमाल का फीचर

फैशन शो पर भड़कीं PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती 

PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि, पर्यटन मंत्रालय उमर अब्दुल्ला के पास है। गुलमर्ग के विधायक भी नेशनल कॉन्फ्रेंस से हैं, उन्हें पता था यह कार्यक्रम चल रहा है। आपत्तिजनक तस्वीरें प्रसारित की जा रही हैं। अब उमर अब्दुल्ला कह रहे हैं की वे FIR दर्ज कराएंगे। क्या वह रमज़ान के महीने में इसका प्रचार करना चाहते हैं। उन्हें ज्यादा समझदार और संवेदनशील होने की जरूरत है।

लोगों के जज्बातों को ठेस पहुंची

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि, ‘गुलमर्ग में 7 मार्च को एक फैशन शो का आयोजन किया गया था। उस फैशन शो से कुछ ऐसी बातें सामने आई है जिससे लोगों के जज्बातों को ठेस पहुंची है, जो गलत नहीं है। जाहिर सी बात है कि जिन लोगों ने फैशन शो का आयोजन किया, उन्होंने सरकारी बुनियादी ढांचा इस्तेमाल नहीं किया।’ सीएम उमर ने आगे कहा कि, ‘उन्होंने (आयोजकों) लोगों के जज्बातों के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि यह फैशन शो कहां और किस समय कर रहे हैं।

Read More : CG News: माता कौशल्या मंदिर पहुंचे सीएम साय, जलसेन सरोवर में कछुओं को खिलाया दाना, सौंदर्यीकरण के लिए दिए ये अहम निर्देश 

24 घंटों के भीतर रिपोर्ट पेश करने के आदेश

CM उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि, कुछ लोगों ने कहा कि, रमजान के पाक महीने में यह शो नहीं होना चाहिए था। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।’ इससे पहले गुलमर्ग में आयोजित फैशन शो पर विवाद तूल पकड़ने के बाद CM उमर अब्दुल्ला ने इस पर कड़ा रूख अपनाते हुए जांच के आदेश दे दिए और 24 घंटे में रिपोर्ट भी मांग ली है। सीएम ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरा कार्यालय स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और मैंने अगले 24 घंटों के भीतर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’

Read More : Tata Harrier EV Launch Date: बाजार में धमाका करेगी टाटा, जल्द लॉन्च होगा इस पॉपुलर मॉडल का EV वर्जन, रेंज, कीमत और फीचर्स जानें यहां 

बता दें कि, 7 मार्च को गुलमर्ग में फैशन शो का आयोजन किया गया था। फैशन शो से सामने आए कुछ वीडियोज में मॉडल्स को सेमी न्यूज कपड़ों में वॉक करते देखा गया। रमजान के पाक महीने में इस तरह के फोटोशूट और आयोजन में शराब परोसे जाने को लेकर मामले ने तूल पकड़ा।