मुख्यमंत्री के साथ मुस्लिम मंत्री के मंदिर में जाने से बवाल! मंदिर प्रबंधन ने जाहिर की नाराजगी
Ruckus over Muslim minister’s visit to the temple : गया – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया के विष्णु पद मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे, लेकिन इस दौरान वो अपने साथ बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी को ले गए। मीडिया से बात करते हुए इसराइल मंसूरी ने कहा कि मेरा संयोग है कि मैं सीएम नीतीश कुमार के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश किया। बता दें कि गया जी के विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर मुख्य द्वार पर अहिंदू प्रवेश वर्जित लिखा हुआ है। इस संबंध में विष्णुपद मंदिर के सचिव गजाधर लाल पाठक ने बताया कि आज तक ऐसा नहीं हुआ था। परंपरा चली आ रही है कि अहिंदू मंदिर में प्रवेश वर्जित है, मंदिर की स्थापना इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होलकर कराई थी, अगर ऐसी बात है तो कमेटी बैठक करके निर्णय लेगी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
मंदिर समिती ने इस पर रोष जताया
Ruckus over Muslim minister’s visit to the temple : अब सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के गर्भगृह में जाने के पश्चात् मंदिर समिती ने इस पर रोष जताया है। वहीं भाजपा ने भी इसे लेकर हमला बोला है। विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शंभू लाल बिट्ठल ने रोष जताते हुए कहा कि उस समय हमें भी इसकी खबर नहीं थी। चेहरे से पहचान नहीं सके। जो स्थानीय लोग थे, उन्हें रोकना चाहिए था। इससे हिन्दू धर्म एवं पंडा समाज को ठेस पहुंची है तथा इससे समिति क्रोधित है। जानबूझ कर ऐसा करवाया गया गया। कई VIP मेहमान आए, मंत्री आए हैं, किन्तु मुस्लिम धर्म, क्या ईसाई धर्म के लोगों ने भी आज तक विष्णुपद मंदिर में प्रवेश नहीं किया है। जिनसे गलती हुई है, उन्हें खेद जताना चाहिए।
नीतीश कुमार हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाएंगे
Ruckus over Muslim minister’s visit to the temple : मंदिर के अन्य सदस्य महेश लाल गुप्त ने कहा कि यदि जानकारी होती तो गैर-हिंदू के प्रवेश होने की जानकारी देकर रोका जाता। मुख्यमंत्री के साथ चलने वाले और भी मुस्लिम पदाधिकारी थे, किन्तु उन्होंने तो ऐसा नहीं किया। गैर-हिंदू के लिए विष्णुपद मंदिर में एक स्थान तय है, जहां से उन्हें बताया या मंदिर की जानकारी दी जाती है। यह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को सोचना चाहिए था। वहीं भाजपा की ओर से भी इसे लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला गया है। बिहार के भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह ने इस पर कहा कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए नीतीश कुमार कितना हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाएंगे। 17-18 वर्षों से मुख्यमंत्री रहे नीतीश को क्या पता नहीं है कि विष्णुपद मंदिर में गैर हिंदू का जाना वर्जित है।

Facebook



