सत्तारूढ़ माकपा शबरिमला सोना चोरी मामले से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही: कांग्रेस

सत्तारूढ़ माकपा शबरिमला सोना चोरी मामले से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही: कांग्रेस

सत्तारूढ़ माकपा शबरिमला सोना चोरी मामले से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही: कांग्रेस
Modified Date: January 17, 2026 / 10:39 pm IST
Published Date: January 17, 2026 10:39 pm IST

कोच्चि, 17 जनवरी (भाषा) केरल में विपक्षी कांग्रेस ने शनिवार को सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर शबरिमला सोना चोरी मामले की जारी जांच से ध्यान भटकाने के लिए त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के पूर्व अध्यक्ष का नाम घसीटने का आरोप लगाया।

पूर्व पदाधिकारी कांग्रेस से जुड़े थे।

कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि बोर्ड की किसी भी भूमिका की जांच कराने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इस तरह के हथकंडे मौजूदा मामले की गंभीरता को कम करने के लिए इस्तेमाल नहीं किए जाने चाहिए।

 ⁠

विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने यहां बताया कि वर्तमान जांच 2019 से हो रही सोना चोरी और 2024 में मंदिर में इसी तरह के एक अन्य अपराध को अंजाम देने के कथित प्रयास से संबंधित है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यहां पत्रकारों से कहा कि सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के दिवंगत नेता प्रयार गोपालकृष्णन का नाम घसीट रही है, जो बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में माकपा के कई प्रमुख नेता जेल में हैं और पार्टी व सरकार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि माकपा व सरकार को इस मुद्दे का जवाब देना होगा और चूंकि उनके पास कोई जवाब नहीं है, इसलिए वे गोपालकृष्णन का नाम घसीट रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि गोपालकृष्णन के बोर्ड के प्रमुख रहते हुए शबरिमला में कोई गलत काम नहीं हुआ था।

सतीशन ने सत्तारूढ़ माकपा और पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर जारी जांच से ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के बयान देने का भी आरोप लगाया।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में