नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर गुजरे जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री मुमताज के निधन की खबरों को उनके परिवार ने फर्जी बताया है। मुमताज के निधन की खबरों को खारिज करते हुए उनके परिजनों ने कहा कि वे पूरी तरह सेहतमंद हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें चल रहीं है कि मुमताज का निधन हो गया है। उनके परिवार के एक सदस्य ने कहा कि वह जीवित हैं और तंदरुस्त हैं। वह जानना चाहती हैं कि सब क्यों झूठी खबरें फैला रहे हैं।
Mumtaz Aunty is alive and absolutely fine. Just spoke to her and @Shaadrandhawa her nephew. She would like for the rumors to stop
ये भी पढ़ें – राहुल गांधी का दावा- केंद्र में बन रही कांग्रेस की सरकार, जनता ने द…
बता दें कि मुमताज तकरीबन 70 साल की हैं और लंदन में अपने परिवार के साथ राजीखुशी से रह रहीं हैं। पिछले साल अप्रैल में भी उनके निधन की अफवाह उड़ी थी, जिसे मुमताज की छोटी बेटी तान्या ने सोशल मीडिया पर खारिज किया था।
ये भी पढ़ें – पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान, पत्र…
इसके पहले ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक इमोशनल ट्वीट कर दिया। इसके बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई। खबर वायरल होते ही मुमताज के परिवार ने इसका खंडन किया। साथ ही इस तरह की अफवाह उड़ाने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
इसके बाद नाहटा ने भी अपना ट्वीट डिलीट किया और दूसरा ट्वीट कर माफी मांगी।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Extremely sorry for posting news about Mumtaz ji’s demise. By God’s grace, she is hale and hearty. The incorrect news is gaining ground in the film trade. But to set the record straight, Mumtaz ji is absolutely fine.</p>— Komal Nahta (@KomalNahta) <a href=”https://twitter.com/KomalNahta/status/1124374949844488193?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 3, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>1970 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार मुमताज ने ‘मेला’, ‘अपराध’ ‘नागिन’, ‘ब्रह्मचारी’, ‘राम और श्याम’, ‘दो रास्ते’ और ‘खिलौना’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है। राजेश खन्ना के साथ उनकी हिट जोड़ी रही है। मुमताज को उनके डांसिग स्टाइल से खासी लोकप्रियता हासिल हुई थी।