Sudarshan Chakra S-400: ‘S-400’ भारत की जमीन तक पहुंचने से पहले पाकिस्तान मिसाइल को कर दिया तबाह, 15 शहरों पर हमले की कोशिश नाकाम, जानिए इसकी खासियत?

'S-400' भारत की जमीन तक पहुंचने से पहले पाकिस्तान मिसाइल को कर दिया तबाह, 'S-400' destroyed Pakistan missile before it reached Indian soil

Sudarshan Chakra S-400: ‘S-400’ भारत की जमीन तक पहुंचने से पहले पाकिस्तान मिसाइल को कर दिया तबाह, 15 शहरों पर हमले की कोशिश नाकाम, जानिए इसकी खासियत?

Sudarshan Chakra S-400. IBC24 Archive

Modified Date: May 8, 2025 / 04:53 pm IST
Published Date: May 8, 2025 4:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान के 15 से ज्यादा ठिकानों पर हमले की कोशिश S-400 से नाकाम।
  • जवाब में भारत ने हार्पी ड्रोन से पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम किया तबाह।
  • S-400 एक समय में 80 टारगेट्स ट्रैक और 36 पर हमला कर सकता है।

नई दिल्लीः Sudarshan Chakra S-400: ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन यानी बुधवार-गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमला किया। भारत ने रूस से मिले S-400 डिफेंस सिस्टम यानी “सुदर्शन कवच” के जरिए इस हमले को नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया। इसके लिए इजराइल से मिले हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।

Read More : PBKS vs MI Match Venue Changed: अब यहां होगा पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला, IND-PAK तनाव के बीच लिया गया बड़ा फैसला

पाकिस्तान के हालिया हमलों को नाकाम करने में S-400 ने फिर से अपनी ताकत दिखाई। इस प्रणाली ने दुश्मन के ड्रोनों और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया, जिससे भारत के शहरों को कोई नुकसान नहीं हुआ। भारत और पाकिस्तान चिर विरोधी देश रहे हैं। कई युद्ध भी लड़ चुके हैं। S-400 ट्रायम्फ रूस की अल्माज़-एंटे कंपनी ने बनाया है। यह एक आधुनिक मिसाइल सिस्टम है। यह हवा में मौजूद खतरों को पहचान सकता है। जैसे कि हवाई जहाज, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल। यह सिस्टम 400 किलोमीटर तक की दूरी तक मार कर सकता है। यह मिसाइल की क्षमता पर निर्भर करता है। इसका रडार 600 किलोमीटर दूर तक के लक्ष्य को भी देख सकता है। यह बहुत तेज गति से लक्ष्यों को भेद सकता है।

 ⁠

Read More : MP News: अस्पताल से फरार हुआ कुख्यात कैदी, आखों के चेकअप के लिए लाया गया था अस्पताल, काट रहा था इन अपराधों की सजा

फाइटर जेट, ड्रोन, क्रूज़ मिसाइल, सबसे बचाए

S-400 सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत इसकी बहुस्तरीय रक्षा प्रणाली है, जो एक साथ कई प्रकार के हवाई खतरों — जैसे फाइटर जेट, ड्रोन, क्रूज़ मिसाइल और यहां तक कि बैलिस्टिक मिसाइल — को भी 400 किलोमीटर की दूरी से नष्ट कर सकती है। यह सिस्टम एक समय में 80 टारगेट्स को ट्रैक और 36 पर एकसाथ निशाना साध सकता है।

Read More : Pakistan attempts to attacks on india: पाकिस्तान ने भारत के इन 15 शहरों को बनाया निशाना, भारतीय सेना ने किया विफल, लाहौर में उल्टा पड़ा दांव

किस तरह के टारगेट्स पर हो सकता है हमला

भारत की S-400 स्ट्रैटेजिक बमवर्षकों जैसे B-1, FB-111 और B-52 पर हमला कर सकता है। इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर विमान जैसे EF-111A और EA-6, निगरानी विमान, अर्ली-वॉर्निंग राडार एयरप्लेन, फाइटर प्लेन, बैलिस्टिक मिसाइल आदि को निशाना बना सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।