Home » Madhya Pradesh » The notorious prisoner escaped from the hospital, he was brought to the hospital for an eye checkup
MP News: अस्पताल से फरार हुआ कुख्यात कैदी, आखों के चेकअप के लिए लाया गया था अस्पताल, काट रहा था इन अपराधों की सजा
अस्पताल से फरार हुआ कुख्यात कैदी, आखों के चेकअप के लिए लाया गया था अस्पताल,The notorious prisoner escaped from the hospital, he was brought to the hospital for an eye checkup
Publish Date - May 8, 2025 / 04:24 PM IST,
Updated On - May 8, 2025 / 04:24 PM IST
HIGHLIGHTS
कुख्यात अपराधी अमर उर्फ गुड्डू हमीदिया अस्पताल से फरार।
रेप और पॉक्सो के केस में उम्रकैद की सजा भुगत रहा था।
पुलिस की लापरवाही उजागर, आरोपी हाथकड़ी में ही भाग निकला।
भोपाल: मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के हमीदिया हॉस्पिटल से हाथकड़ी सहित कुख्यात अपराधी पुलिस की कस्टडी से फरारहो गया। बताया जा रहा है कि उसे आंखों के चेकअप के लिए हॉस्पिटल लाया गया था। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि फरार कैदी की पहचान शांति नगर निवासी अमर उर्फ़ गुड्डू के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट ने रेप व पॉक्सो के केस में मरते दम तक कैद की सुनाई थी। एएसआई दिनेश कुमरे की कस्टडी में उसे आंखों के चेकअप के लिए गुरुवार को उसे हमीदिया हॉस्पिटल लाया गया था। इसी दौरान वह बहाना बनाकर फरार हो गया। बता दें कि दिनेश की कस्टडी से पहले भी क़ैदी फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।