MP News: अस्पताल से फरार हुआ कुख्यात कैदी, आखों के चेकअप के लिए लाया गया था अस्पताल, काट रहा था इन अपराधों की सजा

अस्पताल से फरार हुआ कुख्यात कैदी, आखों के चेकअप के लिए लाया गया था अस्पताल,The notorious prisoner escaped from the hospital, he was brought to the hospital for an eye checkup

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 04:24 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 04:24 PM IST
HIGHLIGHTS
  • कुख्यात अपराधी अमर उर्फ गुड्डू हमीदिया अस्पताल से फरार।
  • रेप और पॉक्सो के केस में उम्रकैद की सजा भुगत रहा था।
  • पुलिस की लापरवाही उजागर, आरोपी हाथकड़ी में ही भाग निकला।

भोपाल: मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के हमीदिया हॉस्पिटल से हाथकड़ी सहित कुख्यात अपराधी पुलिस की कस्टडी से फरारहो गया। बताया जा रहा है कि उसे आंखों के चेकअप के लिए हॉस्पिटल लाया गया था। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

Read More : Udne Ki Aasha Written Update 08 May 2025: डांस के चक्कर में रेणुका की बढ़ेगी मुसीबत, सायली पर लगेगा आरोप 

बताया जा रहा है कि फरार कैदी की पहचान शांति नगर निवासी अमर उर्फ़ गुड्डू के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट ने रेप व पॉक्सो के केस में मरते दम तक कैद की सुनाई थी। एएसआई दिनेश कुमरे की कस्टडी में उसे आंखों के चेकअप के लिए गुरुवार को उसे हमीदिया हॉस्पिटल लाया गया था। इसी दौरान वह बहाना बनाकर फरार हो गया। बता दें कि दिनेश की कस्टडी से पहले भी क़ैदी फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

Read More : Drone Attack in Rawalpindi Cricket Stadium: पीएसएल से पहले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ड्रोन हमला, तबाह हो गया सब कुछ, रद्द हो सकता है प्रीमियर लीग

हमीदिया हॉस्पिटल से फरार कैदी कौन था?

हमीदिया हॉस्पिटल से फरार हुआ कैदी शांति नगर का निवासी अमर उर्फ गुड्डू है, जो रेप व पॉक्सो केस में उम्रकैद की सजा काट रहा था।

फरार कैदी की सजा क्या थी?

आरोपी को कोर्ट ने मरते दम तक कैद की सजा सुनाई थी।

कैदी अस्पताल क्यों लाया गया था?

उसे आंखों के चेकअप के लिए हमीदिया अस्पताल लाया गया था।

क्या एएसआई दिनेश कुमरे की कस्टडी से पहले भी कैदी भागे हैं?

हां, रिपोर्ट्स के अनुसार एएसआई दिनेश कुमरे की कस्टडी से पहले भी कैदी फरार हो चुके हैं।

हमीदिया हॉस्पिटल से कैदी फरार होने के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और आरोपी की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।