S Jaishankar on Pakistan/Image Source: IBC24
S Jaishankar on Pakistan: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बांग्लादेश में पाकिस्तान के संसद स्पीकर अयाज़ सादिक से हाथ मिलाया और उनका हालचाल पूछा। जब इन तस्वीरों का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो सवाल उठे और कुछ हलकों में इसे गैर जरूरी भी बताया गया।
पहलगाम हमले के जख्म अभी ताजा हैं, लेकिन इसके दो दिन बाद ही जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर कड़ा रुख अपनाने में देरी नहीं की। जयशंकर शुक्रवार को मद्रास IIT में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है और वह बुरा भी है।”
S Jaishankar on Pakistan: जयशंकर ने वैश्विक शक्तियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दुनिया हमें नहीं बताए कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख क्या होना चाहिए।