Vande Bharat: ‘दुनिया हमें न सिखाए आतंकवाद से कैसे निपटे’ एस. जयशंकर की Pakistan को दो टूक, ढाका में मिलाया हाथ, अब दिया करारा जवाब, देखें वीडियो

S Jaishankar on Pakistan: 'दुनिया हमें न सिखाए आतंकवाद से कैसे निपटे' एस. जयशंकर की Pakistan को दो टूक, ढाका में मिलाया हाथ, अब दिया करारा जवाब, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 11:43 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 11:44 PM IST

S Jaishankar on Pakistan/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • एस. जयशंकर ने पाकिस्तानी स्पीकर से मिलाया हाथ
  • हाथ मिलाने की तस्वीरें हुई वायरल
  • जयशंकर ने स्पष्ट किया भारत का आतंकवाद पर रुख

S Jaishankar on Pakistan: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बांग्लादेश में पाकिस्तान के संसद स्पीकर अयाज़ सादिक से हाथ मिलाया और उनका हालचाल पूछा। जब इन तस्वीरों का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो सवाल उठे और कुछ हलकों में इसे गैर जरूरी भी बताया गया।

एस. जयशंकर ने पाकिस्तानी स्पीकर से मिलाया हाथ (Jaishankar Bangladesh visit)

पहलगाम हमले के जख्म अभी ताजा हैं, लेकिन इसके दो दिन बाद ही जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर कड़ा रुख अपनाने में देरी नहीं की। जयशंकर शुक्रवार को मद्रास IIT में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है और वह बुरा भी है।”

S Jaishankar on Pakistan: जयशंकर ने वैश्विक शक्तियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दुनिया हमें नहीं बताए कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख क्या होना चाहिए।

यह भी पढ़ें

"एस जयशंकर पाकिस्तान मुलाकात" का विवाद क्यों हुआ?

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बांग्लादेश में पाकिस्तान के संसद स्पीकर अयाज़ सादिक से हाथ मिलाया, जिससे सोशल मीडिया पर सवाल उठे और इसे कुछ हलकों में गैर जरूरी बताया गया।

"जयशंकर पाकिस्तान रुख" पर क्या बोले?

जयशंकर ने मद्रास IIT में कहा कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है और बुरा भी है, लेकिन भारत ने कड़ा रुख अपनाने में देरी नहीं की।

"एस जयशंकर आतंकवाद बयान" में क्या कहा गया?

उन्होंने वैश्विक शक्तियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दुनिया हमें यह नहीं बताए कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख क्या होना चाहिए।