शबरिमला: गिरफ्तार तंत्री ने बेचैनी की शिकायत की, अस्पताल में भर्ती

शबरिमला: गिरफ्तार तंत्री ने बेचैनी की शिकायत की, अस्पताल में भर्ती

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 06:02 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 06:02 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 10 जनवरी (भाषा) शबरिमला मंदिर में सोने की चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए तंत्री (मुख्य पुजारी) कंडारारू राजीवरू को शनिवार को बेचैनी की शिकायत के बाद यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद राजीवरू को यहां की विशेष जिला उप-जेल में रखा गया था।

जेल के सूत्रों ने बताया कि पुजारी ने सुबह बेचैनी की शिकायत की थी।

उन्हें पहले सरकारी जनरल अस्पताल ले जाया गया और फिर चिकित्सकों के निर्देशानुसार आगे की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया।

उन्हें भारी पुलिस सुरक्षा के बीच जनरल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड की ओर जाते हुए देखा गया।

राजीवरू ने एसआईटी द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों के बारे में संवाददाताओं के बार-बार पूछ जाने पर कहा, ‘अभी मेरे पास इस बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है।’

सूत्रों ने बताया कि बाद में उन्हें आगे की जांच के लिए पुलिस वाहन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, तंत्री को मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी के साथ कथित रूप से घनिष्ठ संबंधों और मंदिर परिसर के बाहर भगवान अयप्पा मंदिर के द्वारपालक और श्रीकोविल (गर्भगृह) के द्वार के फ्रेम की स्वर्ण प्लेटों पर दोबारा परत चढ़ाने के लिए ‘मौन अनुमति’ देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

भाषा

राखी नरेश

नरेश