सबरीमला सोना गबन मामले की एसआईटी जांच रिपोर्ट आने पर पूर्व टीडीपी प्रमुख पर कार्रवाई होगी: गोविंदन

सबरीमला सोना गबन मामले की एसआईटी जांच रिपोर्ट आने पर पूर्व टीडीपी प्रमुख पर कार्रवाई होगी: गोविंदन

  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 09:36 PM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 09:36 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 30 नवंबर (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव एम.वी. गोविंदन ने रविवार को कहा कि पार्टी सबरीमला सोना गबन मामले में जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को नहीं बचाएगी।

गोविंदन ने आश्वस्त किया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच पूरी होते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों और उनके खिलाफ पार्टी की कार्रवाई की तुलना सबरीमला स्वर्ण विवाद में माकपा द्वारा अपनाए गए रुख से नहीं की जा सकती।

वह पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के पूर्व अध्यक्ष ए. पद्मकुमार के खिलाफ पार्टी की ओर से कार्रवाई में कथित देरी के बारे में संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे। पद्मकुमार को सबरीमला मामले में एसआईटी ने गिरफ्तार किया था।

गोविंदन ने कहा, ‘‘सबरीमला मामले में जो भी जिम्मेदार है उसे सामने लाया जाना चाहिए। पार्टी किसी को नहीं बचाएगी। इसमें किसी संदेह की कोई जरूरत नहीं है।’’

गोविंदन ने कहा कि पार्टी का रुख है कि भगवान अयप्पा को समर्पित सोने का एक कण भी चोरी न हो। उन्होंने कहा कि एसआईटी इस मुद्दे के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

माकपा नेता ने कहा, ‘‘जांच पूरी होने दीजिए। फिर, सभी को इसके बारे में स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी। उसके बाद, पार्टी आवश्यक कार्रवाई करेगी।’’

गोविंदन ने मीडिया की आलोचना करते हुए सवाल किया, ‘‘हम उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे। आपको इसमें इतनी जल्दी क्यों है?’’ उन्होंने यह भी कहा कि पद्मकुमार विधायक नहीं हैं, बल्कि पार्टी का एक कार्यकर्ता मात्र हैं।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश