शबरिमला सोना चोरी मामला : टीडीबी के पूर्व सदस्य को मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किया गया

शबरिमला सोना चोरी मामला : टीडीबी के पूर्व सदस्य को मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किया गया

शबरिमला सोना चोरी मामला : टीडीबी के पूर्व सदस्य को मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किया गया
Modified Date: January 17, 2026 / 08:00 pm IST
Published Date: January 17, 2026 8:00 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 17 जनवरी (भाषा) शबरिमला सोना चोरी मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए पूर्व टीडीबी सदस्य के पी शंकर दास को शनिवार को एक निजी अस्पताल से सरकारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, दास को द्वारपालक (संरक्षक देवता) की मूर्तियों और श्रीकोविल (गर्भगृह) के दरवाजों से कथित तौर पर सोना चोरी होने से संबंधित दो मामलों में रिमांड के तहत मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया था। दास के पुत्र भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी हैं।

दास को गिरफ्तार कर हिरासत में एक निजी अस्पताल भेज दिया गया था। दास इस मामले में गिरफ्तार होने वाले 12वें व्यक्ति हैं।

 ⁠

केरल उच्च न्यायालय के निर्देश पर नियुक्त विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा दो मामलों में गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) के पूर्व अध्यक्ष एन वासु और ए पद्मकुमार तथा बोर्ड के पूर्व सदस्य एन विजयकुमार शामिल हैं।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में